Home » Chaibasa Elephant Attack : हाथी ने युवक की पटक-पटक कर ले ली जान, ग्रामीणों का वन विभाग के प्रति आक्रोश

Chaibasa Elephant Attack : हाथी ने युवक की पटक-पटक कर ले ली जान, ग्रामीणों का वन विभाग के प्रति आक्रोश

Jharkhand Hindi News : इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वे वन विभाग से मुआवजा और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं

by Rajeshwar Pandey
Jharkhand Elephant attack
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला के मझगांव थाना क्षेत्र के आसनपाठ पंचायत में जंगली हाथियों के हमले में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय राजू पूर्ति के रूप में हुई है, जो सादोमसाई गांव का रहने वाला था। गुरुवार को राजू अपने दोस्तों के साथ झारखंड-ओडिशा सीमा के ओडिशा के जोबासाई जंगल में हाथियों को देखने गया था। इस दौरान ग्रामीण हाथियों को भगाने की कोशिश कर रहे थे, तभी राजू गिर पड़ा और हाथियों के झुंड ने उसे पटक पटक और कुचलकर मार डाला।

ग्रामीणों ने जताया वन विभाग के प्रति आक्रोश

घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश है, उनका कहना है कि कई दिनों से हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में डेरा जमाए हुए था, लेकिन वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। राजू के दो छोटे बच्चे हैं और वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।

गांववाले कर रहे मुआवजा और सुरक्षा की मांग

इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वे वन विभाग से मुआवजा और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे अब अपने खेतों में नहीं जा पा रहे हैं, क्योंकि हाथियों का झुंड अभी भी इस क्षेत्र में मौजूद है।

वन विभाग के अधिकारियों ने दिया आश्वासन

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा।

Read Also- Jamshedpur News : मानगो व सीतारामडेरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 60 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ छह ड्रग पेडलर गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment