Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के भनगांव पंचायत अंतर्गत जयरामडीह टोला में बुधवार सुबह एक जंगली हाथी ने 32 वर्षीय युवक की जान ले ली। मृतक की पहचान सिरका चातार (टोला कुंडियासाईं) के रूप में हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुबह से ही हाथियों का झुंड गांव के पास जंगल में डेरा जमाए हुए था। सिरका चातार हाथी को करीब से देखने वहां पहुंचा, तभी अचानक एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया। हाथी ने युवक को सूंड से कई बार पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गांव में फैला दहशत और मातम का माहौल
इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से हाथियों का झुंड गांव के आसपास लगातार घूम रहा था, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। घटना के बाद लोग दहशत में हैं और घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं।
वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर
सूचना मिलते ही वन विभाग और जगन्नाथपुर थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके का मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाथियों की बढ़ती गतिविधियों पर तत्काल नियंत्रण किया जाए और उन्हें सुरक्षित क्षेत्र में भेजा जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

