Home » बंगाल में आकाश से बरसा कुदरत का कहर, बिजली गिरने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत

बंगाल में आकाश से बरसा कुदरत का कहर, बिजली गिरने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत

by Rakesh Pandey
Eleven People Died Tragically Due To Lightning
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मालदा:Eleven People Died Due Lightning पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने 11 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों में मणिचक थाना क्षेत्र निवासी दो नाबालिग और माला थाना क्षेत्र के साहापुर निवासी तीन लोग शामिल हैं।

Eleven People Died Due Lightning : खेत में काम कर रहे दंपती भी चपेट में आए

पुलिस के मुताबिक, वहीं दो अन्य लोग गजोल थाना क्षेत्र के अदीना और रतुआ थाना क्षेत्र के बालूपुर के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि हरीशचंद्रपुर के एक खेत में काम कर रहे दंपती की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, आकाशीय बिजले की चपेट में आकर जान गंवाने वाले बाकी लोग इंग्लिशबाजार और मणिचक थाना इलाके के निवासी थे।

मरने वालों के नाम : राज मृधा , मनोजीत मंडल,चंदन सहनी, अतुल मंडल सबरुल शेख, असित साहा, प्रियंका सिंह रॉय, राणा शेख, पंकज मंडल, नयन रॉय, सुमित्रा मंडल है।

इधर, केरल में बारिश होगी तेज, कई जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को केरल के कई जिलों में 18 से 20 मई के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया। इसके साथ ही विभाग ने राज्य में अगले कुछ दिनों में तेज बारिश होने की संभावना जतायी है। आईएमडी ने 18 मई को पलक्कड़ और मलप्पुरम, 19 मई को पथनमथिट्टा अलप्पुझा व इडुक्की और 20 मई को राज्य के सात अन्य जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। आईएमडी के मुताबिक, 20 मई के लिए कुछ जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, हालांकि बारिश उतनी ही होगी जितनी ‘रेड अलर्ट’ में होती है।

Read Also- वज्रपात से ईंट भट्ठा मजदूर महिला व किशोर की मौत

Related Articles