धनबाद : झारखंड में धनबाद जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों के लिए आपातकालीन सेवा देर रात से ही ठप पड़ी हुई है, जिससे अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। बुधवार-गुरुवार की देर रात में मरीज की मौत के बाद परिजनों द्वारा चिकित्सकों के साथ मारपीट की घटना हुई थी। इसके बाद स्थिति पूरी तरह बिगड़ गई और अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा का डॉक्टर्स ने बहिष्कार कर दिया। इसका परिणाम अब आम मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।
मालूम हो कि बुधवार-गुरुवार की देर रात शहर के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत मनईटांड़ से एक बच्ची को सर्पदंश का शिकार होने के बाद इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया था। यहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद परिजन उग्र हो उठे और अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स और पारा मेडिकल कर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई।
Read Also-खगड़िया में जेडीयू नेता कौशल सिंह की गोली मारकर हत्या, भतीजे पर लगा आरोप