Home » झारखंड के चतरा में मुठभेड़: पुलिस और टीएसपीसी के पीछे चली गोलियां, भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद

झारखंड के चतरा में मुठभेड़: पुलिस और टीएसपीसी के पीछे चली गोलियां, भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चतरा : चतरा और पलामू सीमा पर स्थित जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के अनगड़ा जंगल में पुलिस और टीएसपीसी के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार एवं कारतूस बरामद किया है। पुलिस के एक वरीय अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी की सेकंड इन चीफ आक्रमण गंझू के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है।

मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि सूचना मिली थी कि 15 लाख का इनामी उग्रवादी टीएसपीसी का सेकेंड इन चीफ आक्रमण गंझू दस्ता के साथ कुंदा थाना क्षेत्र के अनगड़ा जंगल में सक्रिय है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक छापेमारी दल का गठन किया गया।

 

गठित टीम शुक्रवार को जैसे ही अनगड़ा जंगल पहुंची, वैसे ही वहां सक्रिय उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई के लिए मोर्चा संभाला और फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से डेढ़ से दो घंटे तक गोलीबारी होती रही।

READ ALSO : RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची में बड़ी घटना: बस डिपो में लगी आग, धू-धू कर जलीं पांच बसें

उसके बाद टीएसपीसी उग्रवादी अपनी कमजोर स्थिति को देखते हुए जंगलों का लाभ उठाकर नौ दो ग्यारह हो गए। जाते-जाते उग्रवादियों ने भारी मात्रा में हथियार व कारतूस छोड़ गए।
मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियान समाप्त होने के बाद पूरी स्थिति की जानकारी स्पष्ट हो पाएगी।

Related Articles