ऑटो डेस्क, मुंबई : दोपहिया वाहन विनिर्माता बजाज ऑटो प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों और इंजीनियरिंग कॉलेज से करार करेगी। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इन केंद्रों पर विद्यार्थी अपना कौशल बढ़ाने के लिए व्यावहारिक अनुभव ले सकेंगे।
बजाज ऑटो ने बयान में कहा कि प्रशिक्षण केंद्रों पर इंजीनियरिंग में स्नातक कर चुके विद्यार्थियों को डिग्री और डिप्लोमा कार्यक्रम के तहत उन्नत कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे विनिर्माण क्षेत्र में कुशल कर्मियों की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी। बजाज ऑटो इन प्रशिक्षण केंद्रों को दुनियाभर में विभिन्न स्थानों से खरीदकर लाये गये जरूरी उपकरण उपलब्ध करायेगी और कार्यक्रम के शुरुआती चरण में कंपनी परिचालन का खर्च उठायेगी।
प्रशिक्षण में क्या दी जाएगी जानकारी
प्रशिक्षण चार महत्वपूर्ण मॉड्यूल- मेक्ट्रोनिक्स, मोशन कंट्रोल एवं सेंसर टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन और इंडस्ट्री 4.0 एवं स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग पर केंद्रित होगा। बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा कि हर साल 1.2 करोड़ से अधिक लोग रोजगार बाजार में आते हैं। लेकिन प्रौद्योगिकी में तेजी से बदलाव के साथ, युवाओं को नौकरी के लिए तैयार करने में शिक्षा और उद्योग के बीच एक बड़ा अंतर है। ऐसे में हम समाज को वापस करने की परंपरा के तहत अपनी प्रमुख कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) परियोजना की घोषणा कर रहे हैं।