Home » Bhakshak Teaser: भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म ‘भक्षक’ का टीजर रिलीज

Bhakshak Teaser: भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म ‘भक्षक’ का टीजर रिलीज

by Rakesh Pandey
Bhakshak Teaser
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर भूमि पेडनेकर अब एक नई फिल्म (Bhakshak Teaser) के साथ आ रही हैं। उनकी नेटफ्लिक्स फिल्म ‘भक्षक’ का टीजर आ गया है। इस टीजर में एक सस्पेंस भरी कहानी नजर आएगी, जो असल में एक रियल घटना पर आधारित है। फिल्म में भूमि एक जर्नलिस्ट का रोल कर रही हैं, जो एक शेल्टर होम में बच्चियों के साथ हो रही घिनौनी हरकत से पर्दा उठाने जा रही है।

‘भक्षक’ में भूमि के साथ संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई तम्हानकर जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने टीजर में फिल्म की कहानी से जुड़ा ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया है, मगर इसे देखते ही आपको एक रियल घटना याद आ जाएगी, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।

भूमि पेडनेकर इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट के रोल में

‘भक्षक’ के मेकर्स ने गुरुवार को फिल्म का टीजर जारी कर दिया है, जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस टीजर में देखने को मिलता है कि एक महिला की न्याय पाने की जर्नी की कहानी कैसी है। वैशाली सिंह के रूप में भूमि पेडनेकर एक इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट के रोल में धमाका करने वाली हैं, जो हो रहे अपराधों को सामने लाना चाहती है। हालांकि, टीजर में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन इसमें भूमि को पिछले साल उनकी कॉमेडी फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ के बाद एक डीग्लैमराइज्ड अवतार में दिखाया गया है। इसमें भूमि बहुत अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं।

कैसा है फिल्म भक्षक का टीजर (Bhakshak Teaser)

टीजर की शुरुआत में एक रेड कलर की गाड़ी फ्लाईओवर पर से गुजरते हुए दिखती है, जिसमें भूमि पेडनेकर होती हैं। इसके बाद एक शेल्टर होम का दरवाजा खुलता है और बैकग्राउंड से आवाज आती है कि मुनव्वरपुर के एक चाइल्ड शेल्टर होम से बच्चियों के साथ शारीरिक दुर्व्यवहार की खबर है। इसके बाद एंकर बनी भूमि पेडनेकर कहती नजर आती हैं कि ऐसा क्या है उस बालिका गृह में जिसे बंसी साहू छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद भूमि एक लड़की को पकड़े हुए कहती दिखती हैं कि छोटी-छोटी बच्चियों के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं हम। टीजर में भूमि काफी सिंपल लुक में दिख रही हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

सच्ची घटनाओं पर बेस्ड नेटफ्लिक्स इंडिया के आगामी क्राइम ड्रामा ‘भक्षक’ 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह फिल्म रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन से बनी है, जो पुलकित के डायरेक्शन में बनाई गई है। इसमें भूमि पेडनेकर, संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई ताम्हणकर लीड रोल्स में हैं। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाउस है। किंग खान को आखिरी बार एटली की ‘जवान’ और राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ में देखा गया था। ‘भक्षक’ इस साल इस बैनर की पहली डिजिटल रिलीज है। इसका आखिरी डिजिटल आउटपुट जसमीत के रीन की 2022 की डार्क कॉमेडी ‘डार्लिंग्स’ थी, जिसमें आलिया भट्ट थीं।

READ ALSO: फिल्मफेयर में किसका बजेगा डंका : जवान, पठान, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शीर्ष पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा जारी

Related Articles