जमशेदपुर/Jamshedpur Musical Circle: जमशेदपुर म्यूजिक सर्किल ने शनिवार को गोलमुरी के टिनप्लेट इवनिंग क्लब में संगीत संध्या आयोजित की, जिसमें कलाकारों ने अपने हुनर से श्रोताओं को सम्मोहित कर दिया। हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देने के मकसद से यह कार्यक्रम पिछले 8 वर्ष से लगातार आयोजित हो रहा है।
कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन संगीतज्ञ अनिरुद्ध सेन, विभा मिश्रा, सत्यप्रकाश तिवारी और भारत सेवाश्रम संघ के अनिल महाराज ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद सुजीत देवघारिया ने वायलिन पर मधुर राग मारू बिहाग में विलंबित एकताल व द्रुत तीन ताल में बंदिशें पेश कीं। राग खमाज समेत अन्य कई रागों के रंग से रंगे भजन की प्रस्तुति दी। उनके साथ तबले पर प्रदीप भट्टाचार्य ने बखूबी संगत किया। दोनों कलाकारों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया।
दूसरी प्रस्तुति में डॉ.सौरव नाहर ने राग पुरिया में एकताल विलम्बित, मध्य एवं द्रुत तीन ताल में गायन एवं अंत में भजन पेश कर उपस्थित श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। उनके साथ तबले पर स्वरूप मोइत्रा और हार्मोनियम में पवन चौबे ने बेहतरीन संगत किया।
अंतिम प्रस्तुति में सितार वादक सौमित्रा ठाकुर ने हृदय रंजक राग रागेश्री पेश किया। इस राग में ठाकुर ने आलाप जोड़ व झाला के पश्चात विलंबित और द्रुत तीन ताल में बंदिशों के झंकार से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनका स्वर विन्यास, लयकारी, तानकारी, झाला आदि काफी सराहनीय रहा। तबले पर अमिताभ सेन ने संगत किया।
Jamshedpur Musical Circle: इनकी सहभागिता रही उल्लेखनीय
कार्यक्रम का सफल संचालन सुजीत राय ने किया, जबकि क्षकार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष बोस, अमिताभ सेन, सूजन चटर्जी, पवन चौबे, पंकज झा, बिरेंद्र उपाध्याय, अशोक कुमार सिंह, सोमा जाना, अनिल कुमार सिंह, हरप्रसाद मुखर्जी, एसएन दास आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
Read also:- Community Engagement Campaign: टाटा स्टील यूआईएसएल ने डेंगू के खिलाफ शुरू किया सामुदायिक सहभागिता अभियान