Home » एक्टर देव पटेल ‘मंकी मैन’फिल्म के साथ कर रहे हैं अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू, फिल्म का ट्रेलर रिलीज

एक्टर देव पटेल ‘मंकी मैन’फिल्म के साथ कर रहे हैं अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू, फिल्म का ट्रेलर रिलीज

by Rakesh Pandey
Monkey man trailer
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : ऑस्कर नॉमिनेटेड अभिनेता देव पटेल की आगामी फिल्म ‘मंकी मैन’ (Monkey man trailer release) इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। बॉलीवुड के ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ एक्टर देव पटेल की आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘मंकी मैन’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। देव पटेल ने इस फिल्म के साथ अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है। फिल्म‘मंकी मैन’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। हर तरफ ‘मंकी मैन’ के ट्रेलर की चर्चा हो रही है और इसे यूजर्स से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। इस ट्रेलर में एक्शन की कोई कमी नहीं है।

कैसा है देव का किरदार

फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों को अब फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म की कहानी भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों और हनुमान की कथा से प्रेरित दिख रही है। फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अंडरग्राउंड फाइट क्लब में अपनी जिंदगी गुजार रहा, जिसे पैसों के लिए कुछ फेमस फाइटर्स जाकर पीटते हैं। देव पटेल का यह दृश्य जीवंत है और वह गोरिल्ला वाला मुखौटा पहने हुए हैं। ट्रेलर में उनके बचपन की झलकियां भी दिखाई गई हैं, जो उनकी मां के साथ बिताए गए सुखद समय को दर्शाती हैं।

शोभिता हॉलीवुड में मारेंगी एंट्री

खास बात है कि देव पटेल की इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में धमाल मचाने के बाद शोभिता जल्द ही हॉलीवुड में भी नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर में उनकी छोटी-सी झलक को देख फैंस काफी ज्यादा हैरान हैं।

क्या है ‘मंकी मैन’ की कहानी (Monkey man trailer release)

फिल्म की कहानी के बारे में बात करें, तो यह एक ऐसे लड़के के इर्द-गिर्द घूमने वाली कहानी है, जो अंडरग्राउंड फाइट क्लब में अपनी जिंदगी गुजार रहा है। इस दमदार किरदार को देव पटेल निभा रहे हैं, जो गोरिल्ला के मुखौटे के पीछे छुप कर लड़ाई करते हैं। बता दें कि मूवी को जॉर्डन पील ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, फिल्म यूनिवर्स पिक्चर्स द्वारा रिलीज की जा रही है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

ट्रेलर में कुछ एक्शन इतने दमदार हैं कि वो आपको वाह कहने पर मजबूर कर देंगे। यह फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली है। फिल्म ‘मंकी मैन’ यूनिवर्सल पिक्चर्स द्वारा रिलीज की जा रही है। वहीं, शोभिता की बात की जाए तो इस फिल्म के बाद वह आलिया भट्ट के साथ जिगरा में नजर आएंगी। वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन 2’ से शोभिता को काफी फेम मिला था।

READ ALSO: झारखंड संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 1 फरवरी से भरा जाएगा आवेदन

Related Articles