एंटरटेनमेंट डेस्क /Suhani Bhatnagar : अभिनेता आमिर खान स्टारर हिंदी फिल्म ‘दंगल’ में पहलवान बबीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar) का 19 साल की उम्र में निधन हो गया।
Suhani Bhatnagar के एक संबंधी ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए शनिवार को बताया ‘‘उन्होंने शुक्रवार शाम को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली।’’ परिवार के करीबियों ने उनकी मौत को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, पैर में फ्रैक्चर के बाद उत्पन्न मेडिकल संबंधी परेशानियों के कारण उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।
आमिर खान की टीम ने किया ट्वीट
आमिर खान की टीम ने ट्वीट कर कहा कि हमें अपनी Suhani Bhatnagarके निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ है। उनकी मां पूजा जी और पूरे परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं। इतनी प्रतिभाशाली युवा लड़की, ऐसी टीम खिलाड़ी, सुहानी के बिना दंगल अधूरा होता। सुहानी, तुम हमेशा हमारे दिलों में एक सितारा बनी रहोगी। भगवान आपकी आत्मा को शांति दें।
दंगल फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका (Suhani Bhatnagar)
एक्ट्रेस 11 साल की उम्र में आमिर खान की फिल्म दंगल में बबीता फोगाट के रोल में नजर आई थीं। इस रोल में उन्हें खूब पसंद किया था। वे फिल्म के पॉपुलर गाने ‘बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है..’ में भी फीचर हुई थीं। फिल्म में बबीता फोगाट की युवावस्था का रोल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने प्ले किया था।
2021 तक सोशल मीडिया पर थीं एक्टिव
नवंबर 2021 तक Suhani Bhatnagar सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं। इंस्टाग्राम पर वो अपनी कई फोटो को शेयर किया करती थीं। साथ ही कई मजेदार वीडियो में उन्हें देखा गया था। इंस्टाग्राम पर सुहानी के 20.9K फॉलोअर्स थे। उन्होंने फिल्म‘दंगल’ के अपने को-स्टार्स के साथ भी कई फोटोज शेयर की थीं, जिन्हें फैंस ने खूब प्यार दिया था।
अचानक कैसे हुआ निधन?
रिपोर्ट्स की मानें, तो एक्ट्रेस का पिछले कुछ दिनों से इलाज चल रहा था। उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ था। इसके इलाज के लिए वे दवाइयां भी ले रही थीं। लेकिन, दवाइयों के रिएक्शन की वजह से उनके पैर में पानी भर गया था। सेक्टर 15 फरीदाबाद के अजरौंदा श्मशान घाट में एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार होगा।
शोक में दंगल के डायरेक्टर
फिल्म ‘दंगल’के डायरेक्टर नितेश तिवारी भी इस खबर से हैरान और दुखी हैं। उन्होंने अपने बयान में आश्चर्य जताते हुए सुहानी के परिवार के लिए दुआ की है। नितेश ने कहा, ‘सुहानी का यूं दुनिया छोड़ देना बेहद शॉकिंग और दिल तोड़ने वाला है। वो बहुत खुश इंसान थीं, जिंदगी से भरी थीं। उनके परिवार को मेरी तरफ से संवेदनाएं।
लाइमलाइट से रहती थीं दूर
Suhani Bhatnagar ने देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में काम किया था। उन्होंने आमिर खान समेत कई बड़े स्टार्स संग काम किया था। लेकिन, इसके बाद भी वे लाइमलाइट से कोसों दूर रहती थीं। एक्ट्रेस 19 साल की हो चुकी थीं और उनकी देन एंड नाऊ फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती थीं।
READ ALSO : Miss World Competition : 2024 में भारत में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का होगा आयोजन