आगरा: JD Vance Visit Taj Mahal: विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल को लेकर एक अहम सूचना सामने आई है। 23 अप्रैल 2025 (बुधवार) को सूर्योदय से अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भ्रमण खत्म होने तक आम पर्यटकों के लिए ताजमहल बंद रहेगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि सुरक्षा कारणों के चलते इस दौरान बुधवार को ताजमहल के सभी टिकट विंडो बंद रहेंगे और किसी भी पर्यटक को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Taj Mahal Closed Reason: क्यों बंद रहेगा ताजमहल?
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ आगरा आ रहे हैं। वह अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ ताजमहल का दौरा करेंगे। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू रहेगी, जिसके कारण आम पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।
Taj Mahal Reopen Date: ताजमहल कब खुलेगा दोबारा?
ताजमहल को अगले दिन यानी 24 अप्रैल 2025 (गुरुवार) से दोबारा आम पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। पर्यटक गुरुवार को सामान्य समयानुसार ताजमहल का दीदार कर सकेंगे।
Taj Mahal Visit Guidelines: क्या-क्या रहेगा प्रभावित?
23 अप्रैल को ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बिक्री बंद रहेगी। परिसर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, चाहे वह भारतीय या विदेशी पर्यटक हों। गाइड, फोटोग्राफर और स्थानीय विक्रेताओं को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
JD Vance India Visit 2025: अमेरिकी उपराष्ट्रपति की भारत यात्रा
जेडी वेंस इन दिनों चार दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। सोमवार को वह दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बुधवार को वह आगरा का दौरा करेंगे और ताजमहल का भ्रमण करेंगे। ताजमहल यात्रा के दौरान उनके साथ विशेष सुरक्षा दल और भारतीय अधिकारियों की टीम मौजूद रहेगी।