Home » Jharkhand Khunti Forest Department on Alert : क्या खूंटी के जंगल में मौजूद है बाघ, पैरों के निशान और मवेशियों के कंकाल मिलने से वन विभाग अलर्ट

Jharkhand Khunti Forest Department on Alert : क्या खूंटी के जंगल में मौजूद है बाघ, पैरों के निशान और मवेशियों के कंकाल मिलने से वन विभाग अलर्ट

वन विभाग के अनुसार मौके से प्राप्त तस्वीरों और पैरों के निशानों की विशेषज्ञों द्वारा जांच की गई है। शुरुआती विश्लेषण में संभावना जताई गई है कि वह बाघ के ही निशान हो सकते हैं।

by Rakesh Pandey
Presence of tiger in Khunti, Taarup Jungle Tiger, Khunti Tiger News, Jharkhand Jungle Tiger Sighting, Tiger Pugmarks in Khunti, Wildlife Alert Khunti
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : Tiger Pugmarks Found in Jungle: झारखंड के खूंटी जिले के मारंगहदा थाना क्षेत्र स्थित तारूप जंगल में बाघ के मौजूद होने की जोरदार चर्चा चल रही है। जंगल में मिले बाघ जैसे जानवर के पैरों के निशान और दो मवेशियों के कंकालों ने वन विभाग की चिंता बढ़ा दी है। इस सूचना के बाद वन विभाग सतर्क हो गया है और इलाके में निगरानी तेज कर दी गई है।

जंगल में मिले बाघ जैसे पैरों के निशान

वन विभाग को जंगल से बाघ जैसे पैरों के निशान मिलने की सूचना मिली है। इसके बाद विभागीय कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में मिले निशान और दो मवेशियों के कंकालों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बाघ का शिकार हो सकता है।

Cattle Kill Suggests Tiger Attack: मवेशियों के शव मिलने से शिकार की जताई जा रही आशंका

तारूप जंगल में दो बैलों के शव पाए गए हैं, जिनकी स्थिति देखकर यह प्रतीत होता है कि किसी हिंसक वन्यजीव ने उन पर हमला किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह हमला बाघ ने किया हो सकता है, हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है।

Forest Department on Alert in Khunti : वन विभाग अलर्ट मोड पर, रेंजर ने दी जानकारी

वन क्षेत्र के रेंजर सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तारूप जंगल में बाघ या लकड़बग्घा में से किसी की मौजूदगी हो सकती है। उन्होंने कहा कि पैरों के निशान बाघ के जैसे प्रतीत होते हैं, लेकिन मवेशियों के शरीर पर मिले निशान लकड़बग्घा के हमले जैसे भी लगते हैं। इसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

tiger in khunti forest : एक्सपर्ट की राय और ग्राउंड इन्वेस्टिगेशन

वन विभाग के अनुसार, मौके से प्राप्त तस्वीरों और पैरों के निशानों की विशेषज्ञों द्वारा जांच की गई है। शुरुआती विश्लेषण में संभावना जताई गई है कि वह बाघ के ही निशान हो सकते हैं। फिलहाल, वन विभाग पूरे इलाके की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है और कैमरा ट्रैप लगाने की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है।

Read Also- Jharkhand Crime News : कोडरमा स्टेशन पर अफीम तस्कर गिरफ्तार, 2 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद, रेलवे पुलिस को बड़ी सफलता

Related Articles