इटावा : Etawah News : दांदरपुर गांव में कथावाचक की चोटी काटने की अफवाह के बाद हुए बवाल में पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। उपद्रव, पथराव और पुलिस थाने में घुसने की कोशिश के आरोप में इंडियन रिफॉर्मर्स ऑर्गनाइजेशन व अहीर रेजिमेंट के अध्यक्ष गगन यादव सहित 21 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Etawah News : बकेवर थाना को घेरने के लिए गगन ने बुलाये थे कार्यकर्ता
घटना की शुरुआत तब हुई जब कथावाचक की चोटी काटे जाने की घटना को लेकर इंटरनेट मीडिया पर गगन यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को बकेवर थाने को घेरने के लिए बुलाया। करीब 1500 लोग वहां एकत्रित हो गए। जब उन्हें पता चला कि गगन यादव को पुलिस ने होटल में नजरबंद कर लिया है, तो उन्होंने भरथना मार्ग पर जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी।
इसके बाद उपद्रवियों ने बकेवर थाने में घुसने की कोशिश की और फिर वहां से दांदरपुर गांव की ओर कूच कर दिया। रास्ते में एनएच-19 पर शेरपुरा के पास हाईवे भी जाम किया गया। टढ़वा कछियान के पास पुलिस द्वारा रोके जाने पर भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस ने IPC की धारा 61, 191(1), 191(3), 190, 352, 109, 126(2), 132, 121(2), 125(b), 324(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा, आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 की धारा 7 और सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 में भी केस दर्ज किया गया है।
जेल भेजे गए आरोपी
गिरफ्तार किए गए लोगों में सौरभ यादव, शिवम् यादव, अंकित सिंह, हरेन्द्र, हिमांशु, रिषभ, अर्पित, उत्कर्ष, हीरेन्द मोहन, लकी यादव, रजित कुमार, अशोक बाबू, अनुज यादव, दीपक, अभिषेक कुमार सहित अन्य शामिल हैं। सभी को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हिरासत में लिया गया।