Home » टाटानगर से पटना और रांची से पटना के बीच 8 को चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

टाटानगर से पटना और रांची से पटना के बीच 8 को चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

by Rakesh Pandey
Dhanbad Anand Vihar Train
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर : Exam Special Train: दक्षिण पूर्व रेलवे 8 जून को टाटानगर से पटना और रांची के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। बताया जाता है कि 8 जून को ट्रेन नंबर 08109 टाटानगर-पटना परीक्षा स्पेशल और 09 जून को ट्रेन नंबर 08110 पटना-टाटानगर परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। वहीं, रांची से 8 जून को ट्रेन नंबर 08639 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल और पटना से 9 जून को 08640 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

Exam Special Train: टाटानगर-पटना-टाटानगर परीक्षा स्पेशल

ट्रेन नंबर 08109 टाटानगर पटना स्पेशल ट्रेन टाटानगर स्टेशन से 8 जून को शाम के 4.15 बजे प्रस्थान करेगी और 9 जून की अहले सुबह 3 बजे पहुंच जाएगी। वहीं, वापसी के क्रम में ट्रेन नंबर 08110 पटना- टाटा परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना स्टेशन से 9 जून की रात 9.15 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए टाटानगर 10 जून की सुबह 7.15 बजे पहुंचेगी।

टाटानगर-पटना-टाटानगर परीक्षा स्पेशल ट्रेन का ठहराव चांडिल, पुरुलिया, भोजूडीह और महुदा, गोमो, कोडरमा और गया स्टेशन पर होगा। इस ट्रेन में जेनरल क्लास के 3 कोच, स्लीपर टू टीयर श्रेणी के 12 कोच, थर्ड एसी के 3 कोच, सेकेंड एसी के 2 कोच तथा दिव्यांग के लिए 2 कोच लगाए जाएंगे।

Exam Special Train: रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल

ट्रेन नंबर 08639 रांची- पटना स्पेशल ट्रेन रांची से 8 जून को दोपहर 2.10 बजे रवाना होगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 8 जून की रात 11 बजे पटना पहुंच जाएगी। वापसी क्रम में ट्रेन नंबर 08640 पटना- रांची स्पेशल ट्रेन पटना से 9 जून की रात 9 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों रूकते हुए 10 जून को सुबह 5.30 बजे रांची पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव मुरी, बोकारो स्टील सिटी, गोमो, कोडरमा और गया स्टेशनों पर होगा। रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन में जेनरल क्लास के 5 कोच, स्लीपर टू टीयर श्रेणी के 4 कोच, थर्ड एसी के 1 कोच, प्रथम सह द्वितीय एसी श्रेणी के 1 कोच, 1 जेनरेटर कोच तथा दिव्यांग के लिए 01 कोच लगे होंगे।

Exam Special Train: 7 से 14 जून तक टाटानगर-एर्नाकुलम का परिचालन रद

चक्रधरपुर : संबलपुर रेल मंडल के सरला स्टेशन में 7 से 15 जून तक प्री एनआई और एनआई कार्य किया जाएगा। इस वजह से रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले राउरकेला व झारसुगुडा स्टेशनों से खुलने वाली 6 ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद करने की घोषणा की है। दो एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं रेलवे ने ट्रेन नंबर 18189 व 18190 टाटानगर-एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन 7 से 14 जून तक चक्रधरपुर, गोइलकेरा, राउरकेला, झारसुगुडा, संबलपुर से बोबिली स्टेशनों के बीच रद कर दिया है। टाटानगर-एर्नाकुलम – टाटानगर एक्सप्रेस इन तिथियों में परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

Exam Special Train: ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी

07 से 14 जून तक ट्रेन नंबर 18125 राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।
08 से 15 जून तक ट्रेन नंबर 18126 पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।

07 से 14 जून तक ट्रेन नंबर 08169 झारसुगुड़ा-संबलपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद रहेगा।

07 से 14 जून तक ट्रेन नंबर संबलपुर-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद रहेगा।
07 से 14 जून तक ट्रेन नंबर झारसुगुड़ा-संबलपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद रहेगा।
07 से 14 जून तक ट्रेन नंबर संबलपुर-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद रहेगा।

Exam Special Train: ये ट्रेनें इन तिथियों में परिवर्तित मार्ग से चलेगी

07 से 14 जून तक ट्रेन नंबर 18189 टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग टाटानगर-जरोली-जखापुरा-कटक-खुर्दा रोड-विजयनगरम होते एर्नाकुलम तक जाएगी। इन तिथियों में टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस का परिचालन चक्रधरपुर, गोइलकेरा, राउरकेला, झारसुगुडा, सबंलपुर से बोबिली स्टेशनों के बीच रद रहेगा।

06 से 12 जून तक ट्रेन नंबर 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग विजयनगरम-खुर्दा रोड-कटक-जखापुरा-जरोली-टाटानगर स्टेशन तक होगा। इस ट्रेन का परिचालन इन तिथियों में बोबिली से चक्रधरपुर स्टेशनों के बीच रद रहेगा।

Exam Special Train:  मानगो के 200 वंचित बच्चों ने जुबिली पार्क का उठाया आनंद

जमशेदपुर : गर्मी छुट्टी में मानगो के लगभग 200 बच्चों ने गुरुवार को जुबिली पार्क का आनंद उठाया। समाजसेवी जितेंद्र साव की देखरेख में बच्चों ने चिड़ियाघर का भी भ्रमण किया। भाजपा नेता विकास सिंह को समाजसेवी जितेंद्र साव ने बताया कि गर्मी छुट्टी समाप्त होने को है और ये बच्चे पैसे के अभाव में कहीं भी घूमने नहीं जा सके हैं। अगली बार इन बच्चों को स्विमिंग पूल भी ले जाया जाएगा। विकास सिंह ने बताया कि पूरे क्षेत्र में संपर्क कर बच्चों की सूची अभिभावकों की मर्जी से तैयार की गई है।

Related Articles