बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के किला थाना क्षेत्र स्थित बाकरगंज खड्ड इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब पतंग की डोर (मांझा) बनाने वाली फैक्टरी में जोरदार विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में फैक्टरी मालिक अतीक रजा खान (45) और एक मजदूर फैजान (25) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल सरताज की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
विस्फोट का कारण और दहशत का माहौल
पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप कुमार के अनुसार, फैक्टरी में पतंग की डोर बनाने के लिए गंधक, पोटाश और कांच जैसे रसायन मिलाए जा रहे थे, तभी अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। विस्फोट के बाद तुरंत पुलिस और बचाव टीम को सूचना दी गई, और बचाव कार्य शुरू किया गया।
घनी आबादी वाले इलाके में फैक्टरी का संचालन
यह विस्फोट बाकरगंज खड्ड इलाके में हुआ, जो घनी आबादी वाला इलाका है। फैक्टरी में हो रहे रासायनिक प्रक्रियाओं के कारण इस प्रकार के हादसे का खतरा पहले से था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।
मृतकों के परिवारों में मचा कोहराम
विस्फोट में जान गंवाने वाले अतीक रजा खान और फैजान के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक सरताज की हालत भी गंभीर थी और वह अस्पताल में इलाज के दौरान जीवन की जंग हार गया।
पुलिस की जांच और कार्रवाई
पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इस दुर्घटना के पीछे क्या वजह रही। फैक्टरी में काम कर रहे अन्य कर्मचारियों की भी हालत की जांच की जा रही है।
Read Also- VIGILANCE ACTION : पटना में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो दारोगा घूस लेते गिरफ्तार