जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र में एक कारोबारी अक्षत आनंद से रंगदारी मांगने और धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि परदेशी पाड़ा के दो युवकों ने न सिर्फ कारोबारी से रंगदारी की मांग की, बल्कि इंकार करने पर उसके साथ मारपीट भी की।
अक्षत आनंद, जो सोनारी वेस्ट ले आउट, रोड नंबर 8, कागल नगर में रहते हैं, उन्होंने सोनारी थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि 10 और 11 अप्रैल को पूरनदेव चौहान और राकेश प्रसाद नाम के दो युवकों ने उनसे रंगदारी की मांग की और पुलिस को जानकारी देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
परदेशी पाड़ा में हुआ था विवाद
पीड़ित के अनुसार, वह किसी निजी कार्य से परदेशी पाड़ा गए थे, जहां इन दोनों युवकों ने उन्हें रोका और रंगदारी मांगी। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो उनके साथ मारपीटकी गई। इस हमले में उन्हें मामूली चोटें भी आईं।
घटना से डरे सहमे अक्षत आनंद ने तुरंत थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी अभी तक फरार हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों की तलाश जारी है और जल्दी ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। कारोबारी ने पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है।
Read also Jamshedpur Drug Racket : नशीली दवा बिक्री का जाल फैलाने वाले मास्टर माइंड फरार, चल रही छापेमारी