Home » Indira Gandhi International Airport : आईजीआई अंडरपास में नकली पुलिसकर्मी बन मोटर साइकिल लूटने वाले इंजीनियर व एमसीए लुटेरे गिरफ्तार

Indira Gandhi International Airport : आईजीआई अंडरपास में नकली पुलिसकर्मी बन मोटर साइकिल लूटने वाले इंजीनियर व एमसीए लुटेरे गिरफ्तार

24 घंटे में तीनों आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी और तकनीकी निगरानी से सुलझाया लूट का मामला

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI) पुलिस ने पुलिसकर्मियों के रूप में खुद को पेश कर मोटरसाइकिल लूटने वाले तीन आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों ने बीटेक, एमसीए और बीसीए की डिग्री हासिल की हुई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी के दम पर पुलिस ने लूटी गई हीरो स्प्लेंडर और अपराध में प्रयुक्त बजाज एंटाइसर मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 26 जून को शाम 7:27 बजे, आईजीआई पुलिस को पीसीआर कॉल मिली कि तीन व्यक्तियों ने पुलिसकर्मी बनकर मोटरसाइकिल लूट ली है। शिकायतकर्ता अमरपाल सिंह (47), जीएमआर रैक्सा में सिक्योरिटी गार्ड, ने बताया कि महिपालपुर अंडरपास के पास तीन व्यक्तियों ने उनकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (यूपी-27बीपी-1753) पर रैश ड्राइविंग का आरोप लगाया। पहचान मांगने पर एक आरोपी ने गाली दी, दूसरे ने थप्पड़ मारा, और तीसरा उनकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को सुलझाने के लिए एक टीम गठित की। जांच टीम ने घटना स्थल के आस पास लगे 250-300 सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें अपराध में प्रयुक्त बजाज एंटाइसर का पता चला, जो शकूरपुर के सिद्धार्थ के नाम थी।  सिद्धार्थ ने पुलिस को बताया कि मोटरसाइकिल गर्वित शर्मा को दी थी।

पुलिस ने पालम गांव से गर्वित शर्मा (25), किशनगढ़ से अनिकेत सिंह (23) और दशरथपुरी से प्राशांत कुमार (22) को गिरफ्तार किया। गर्वित ने कबूला कि नशे में प्राशांत के सुझाव पर उन्होंने लूट की साजिश रची। लूटी गई मोटरसाइकिल जनक सिनेमा के पास छोड़ी गई थी, जिसे पुलिस ने बरामद किया। इसमे गर्वित ने बीसीए, अनिकेत ने एमसीए और प्रशांत ने बीटेक कर रखा है।

Read Also- Delhi News : दिल्ली में अमेरिकी नागरिक से लूट के दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Related Articles