खूंटी : झारखंड के खूंटी जिले में शनिवार को तपकरा थाना क्षेत्र के साप्ताहिक हाट में नकली नोटों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए युवकों की पहचान मो. शेख और मो. सईम अंसारी के रूप में हुई है। दोनों युवक ₹500 के चार जाली नोटों से सामान खरीदने का प्रयास कर रहे थे, तभी एक सतर्क दुकानदार ने नोटों की असलियत पहचान कर तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही तपकरा थाना प्रभारी नितेश कुमार गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से ₹500 के चार जाली नोट बरामद हुए। पुलिस के पहुंचते ही दोनों आरोपितों ने नोटों को फाड़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने फटे हुए टुकड़ों को भी जब्त कर लिया है।
Khunti News : जाली नोट गिरोह की जांच, SP का बयान
खूंटी के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला किसी संगठित गिरोह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नकली नोट उन्हें कहां से प्राप्त हुए और इसके पीछे कौन लोग सक्रिय हैं। मामले की गहन जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
Khunti News : बाजार में सतर्कता, नकली नोट की आशंका
इस घटना के बाद स्थानीय बाजारों में दुकानदारों में सतर्कता बढ़ गई है। नकली नोटों के प्रसार की आशंका को देखते हुए पुलिस ने व्यापारियों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह राज्य के अन्य हिस्सों में भी सक्रिय हो सकता है।
Read Also- Jharkhand Bureaucracy : नौकरशाही : समाजवाद बबुआ, धीरे-धीरे आई…