Home » Jamshedpur Fake Currency Racket : ठगी करने वाला युवक नकली नोटों के साथ गिरफ्तार

Jamshedpur Fake Currency Racket : ठगी करने वाला युवक नकली नोटों के साथ गिरफ्तार

सीतारामडेरा पुलिस ने भेजा जेल, लगाया जा रहा नेटवर्क का पता

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर में नकली नोटों के जरिए ठगी करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक पैसे ठगने और आकर्षक ब्याज के नाम पर नकली नोट खपाने का काम कर रहा था। यह मामला सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह के रहने वाले युवक ने उजागर किया है। युवक ने तमाम धमकियों के बावजूद एक आरोपी युवक को कपाली के डोबो से धर दबोचा और सोमवार देर रात उसे सीतारामडेरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। बुधवार को पुलिस ने बताया कि युवक को जेल भेज दिया गया है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस को पता चला है कि नकली नोटों के जरिए ठगी करने वाले इस गिरोह के कई सदस्य जमशेदपुर में हैं।

आरोपी युवक का नाम फैज मोहम्मद है, जो मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड का रहने वाला है। फैज के पास से पुलिस ने “चिल्ड्रन बैंक” लिखा हुआ पांच-पांच सौ रुपये के सैकड़ों नकली नोट बरामद किए। पूछताछ के दौरान फैज ने बताया कि वह इन नकली नोटों को रांची से लेकर आ रहा था और लोगों को आकर्षक ब्याज के नाम पर रिटर्न देने का लालच देकर असली पैसे लेकर नकली नोटों का लेन-देन कर रहा था।

युवक को दबोचने वाले का नाम अमित चौहान है। उसने बताया कि उसे युवक ने दो लाख रुपये के बदले 10 लाख रुपये देने का वादा किया था। अमित ने छानबीन की तो पता चला कि फैज फ्राड कर नकली नोट दे देता है। नोटों की गड्डियों के ऊपर पांच सौ रुपये का असली नोट रहता है और बाकी नोट नकली होते हैं। यह नकली नोट वह हैं जिन्हें बच्चे खेलने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद अमित चौहान ने फैज को दबोच कर सीतारामडेरा पुलिस को सौंपा।

Read also Jamshedpur LIC Office : तिजोरी का ताला तोड़ कर पार कर दिए गए 55 लाख रुपये, सीसीटीवी रिकॉर्ड भी गायब

Related Articles