जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने जिलेवासियों को एक बड़ी साइबर धोखाधड़ी से सतर्क रहने की अपील की है। दरअसल, जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के नाम से एक फेक फेसबुक प्रोफाइल (IAS Ananya Mittal) तैयार किया गया है, जिसमें उनकी असली तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। प्रशासन ने बताया कि इस फर्जी आईडी से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है और असामान्य मैसेज के जरिए संपर्क साधा जा रहा है।
किसी भी तरह के संदेश या आर्थिक सहायता की मांग आने पर नागरिकों से अपील की गई है कि वे तुरंत सतर्क हो जाएं, उस आईडी को रिपोर्ट कर ब्लॉक करें और किसी प्रकार का जवाब न दें। इस पूरे मामले में बिष्टुपुर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने साइबर सेल को इस फेक प्रोफाइल की गहराई से जांच करने और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसी फर्जी आईडी के जरिए किसी भी नागरिक से कोई भी संवाद या मांग प्रशासन की ओर से नहीं की जाती। इसलिए सभी से अपील है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर पुलिस को दें।
Read also – Jamshedpur Drug Racket : नशीली दवा बिक्री का जाल फैलाने वाले मास्टर माइंड फरार, चल रही छापेमारी