Home » NALANDA ROAD ACCIDENT : कोहरे का कहर : नई कार से पिकनिक मनाने जा रहे परिवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 2 की मौत

NALANDA ROAD ACCIDENT : कोहरे का कहर : नई कार से पिकनिक मनाने जा रहे परिवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 2 की मौत

by Rakesh Pandey
NALANDA ROAD ACCIDENT
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नालंदा : जिले में चेरो सहायक थाना क्षेत्र के धोबी बिगहा पुल के पास शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा एनएच-30 पर हुआ, जहां कोहरे के कारण एक अज्ञात वाहन ने एक परिवार की कार को टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए सभी व्यक्तियों को पटना के एक उच्चस्तरीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस घटना के कारण परिवार के सदस्यों में दुख और शोक का माहौल है।

नई कार से पिकनिक मनाने जा रहे थे परिवार के सदस्य

मृतकों की पहचान पटना जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के सकरी गली निवासी लाल बाबू उर्फ टुनटुन की पत्नी 55 वर्षीय मुन्नी देवी और पीरबहोर थाना क्षेत्र के महेंद्रूसुढ़ी गली निवासी रंजीत कुमार की 10 वर्षीय बेटी अंशी कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि रंजीत कुमार ने हाल ही में एक नई क्रेटा कार खरीदी थी और उसी खुशी में पूरा परिवार पिकनिक मनाने के लिए राजगीर जा रहा था।

दुर्घटना उस समय हुई जब कार धोबी बिगहा पुल के पास पहुंची। कोहरे के कारण एक अज्ञात वाहन ने ओवरटेक करने के दौरान कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इस हादसे के बाद चेरो थानाध्यक्ष विकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना के उच्चस्तरीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है। सीसीटीवी की मदद से ट्रक की पहचान की जा रही है।

रफ्तार और कोहरे का कहर

यह हादसा रफ्तार और कोहरे के कारण हुआ, जो अक्सर सर्दियों में बिहार के कई हिस्सों में देखने को मिलता है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे विशेष ध्यान रखें और घने कोहरे के दौरान सड़कों पर धीमी गति से चलें।

Read Also- Insects In Maggi : मैगी में जिंदा कीड़े मिलने पर लगा 50 हजार रुपये जुर्माना, जानिए क्या है मामला

Related Articles