नई दिल्ली : मशहूर प्लेबैक सिंगर और सॉन्गराइटर कल्पना राघवेंद्र ने मंगलवार देर रात हैदराबाद स्थित अपने निवास पर नींद की गोलियों का ओवरडोज लेकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। दो दिनों तक उनके घर का दरवाजा बंद रहने पर सुरक्षा गार्ड ने पड़ोसियों को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को जानकारी दी।
दरवाजा तोड़कर पहुंची पुलिस, बेहोश पड़ी मिली कल्पना
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया और उन्हें बेहोशी की हालत में पाया, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वर्तमान में, कल्पना राघवेंद्र की स्थिति स्थिर है, लेकिन वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। घटना के समय उनके पति चेन्नई में थे और सूचना मिलते ही हैदराबाद के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के प्रयास के पीछे के कारणों की जांच कर रही है।
दक्षिण भारत की प्रमुख संगीत हस्ती हैं कल्पना राघवेंद्र
कल्पना राघवेंद्र दक्षिण भारतीय संगीत जगत की प्रसिद्ध हस्ती हैं। उन्होंने पांच वर्ष की उम्र से गायन की शुरुआत की और तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में 1,500 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए हैं। उन्होंने एआर रहमान और इलैयाराजा जैसे दिग्गज संगीतकारों के साथ काम किया है। साथ ही, वे ‘स्टार सिंगर मलयालम’ के 2010 सीजन की विजेता रही हैं और ‘बिग बॉस तेलुगु’ के पहले सीजन में भी प्रतिभागी रह चुकी हैं। सोशल मीडिया पर फैंस कल्पना राघवेंद्र के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
बता दें कि कल्पना ने 5 साल की उम्र में अपना सिंगिंग करियर शुरू किया था। 2013 तक करीब 1,500 ट्रैक रिकॉर्ड किये थे। देश और विदेश में कुल 3000 से ज्यादा स्टेज शो किए हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई दिग्गज संगीतकारों के साथ काम किया है, जिनमें इलैयाराजा और एआर रहमान जैसे दिग्गज शामिल हैं।