Home » अब फारूक अब्दुल्ला ने दिया I.N.D.I.A. गठबंधन को झटका, जम्मू कश्मीर में लड़ेंगे अकेले चुनाव

अब फारूक अब्दुल्ला ने दिया I.N.D.I.A. गठबंधन को झटका, जम्मू कश्मीर में लड़ेंगे अकेले चुनाव

by Rakesh Pandey
Farooq Abdullah
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क : जम्मू-कश्मीर में भी इंडिया गठबंधन में एक बड़ी फूट पड़ गई है। (Farooq Abdullah) राज्य के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी। यही नहीं, फारूक ने पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ दोस्ती का हाथ भी बढ़ा दिया है। उन्होंने एनडीए में जाने का संकेत देते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी या गृह मंत्री बुलाएंगे, तो उनसे कौन नहीं बात करना चाहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर बातचीत असफल हो गई है, इसलिए वो अलग से चुनाव लड़ेंगे।

फारूक बोले, पीएम बुलाएंगे, तो जाएंगे (Farooq Abdullah)

फारूक अब्दुल्ला के बयान से इंडिया गठबंधन की हलचल बढ़ गई है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि राज्य में किसी भी पार्टी के साथ वो गठबंधन नहीं करेंगे। यह पूछने पर कि क्या वह एनडीए में शामिल हो सकते हैं, तो उन्होंने कहा कि हमारी खिड़की, दरवाजे खुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें बात करने के लिए बुलाएंगे, तो जरूर जाएंगे। यह पूछने पर कि क्या वह एनडीए में शामिल होंगे, इस पर फारूक ने कहा कि इस संभावना को नकार नहीं सकते हैं।

नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी

फारूक अब्दुल्ला ने अपने फैसले से सबको हैरान कर दिया है। देखा जाए तो फारूक अब्दुल्ला इंडी एलाइंस के सबसे भरोसेमंद साथी थे, मगर उनकी पार्टी ने अकेले लड़ने का फैसला किया है। INDIA गठबंधन के लिए ये बहुत ही बड़ी चोट है। बिहार के नीतीश कुमार पहले ही INDIA गठबंधन से किनारा बना चुके हैं। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ”मैं एक बात क्लियर कर देना चाहता हूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी। इसमें कोई दो राय नहीं है।”

पहले भी जाता चुके हैं नाराजगी

आप और कांग्रेस ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वे 2024 के लोकसभा चुनाव पंजाब में अकेले लड़ेगी, क्योंकि उनके प्रदेश के नेता वहां गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं। आप की ओर से सीट बंटवारे के प्रस्ताव की घोषणा करते हुए पाठक ने कहा कि उनकी दिल्ली की सात में से छह लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने और एक कांग्रेस को देने की योजना है। इससे पहले भी इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर फारूक अब्दुल्ला नाराजगी जता चुके हैं। उन्होंने कहा था कि अगर जल्द मसले नहीं सुलझाए गए, तो कई पार्टियां इधर-उधर हो जाएंगी।

जम्मू-कश्मीर में अब 5 लोकसभा सीटें

2019 में आर्टिकल 370 हटाने के बाद सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था। बंटवारे से पहले जम्मू-कश्मीर में 6 लोकसभा सीटें थीं। बंटवारे के बाद जम्मू कश्मीर में 5 लोकसभा सीटें हो गई हैं और लद्दाख में 2 सीटें हैं।

फारूक अब्दुल्ला पर कांग्रेस का बयान

फारूक अब्दुल्ला के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ”अलग-अलग पार्टियों की अलग-अलग मजबूरियां होती है। मुझे पूरा विश्वास है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी सभी इंडिया गठबंधन के हिस्से रहे हैं। आगे भी रहेंगे।”

READ ALSO: सीएम नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला…

 

Related Articles