Home » Saraikela Road Accident : सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, घायल की TMH में मौत

Saraikela Road Accident : सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, घायल की TMH में मौत

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र में शनिवार रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में घायल जमशेदपुर निवासी सतीश कुमार सिंह (50 वर्ष) की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा वृद्धाश्रम के पास हुआ, जहां सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उनकी बाइक जा टकराई।

जानकारी के अनुसार, गोलमुरी के कैलाश नगर निवासी सतीश कुमार सिंह किसी निजी कार्य से सरायकेला आए हुए थे। शनिवार रात लगभग 11:30 बजे जब वे लौट रहे थे, तभी वृद्धाश्रम के समीप अंधेरे में खड़े ट्रक (संख्या JH02AW 4306) को वे देख नहीं सके और पीछे से उनकी बाइक (संख्या JH05AU 0605) उस ट्रक में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनका हेलमेट चकनाचूर हो गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH)ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। सतीश कुमार सिंह फ्लेयर पेन्स इंडिया लिमिटेड में सेल्स प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत थे। हादसे के बाद मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। यह दर्दनाक हादसा सड़क पर खड़े वाहनों के प्रति लापरवाही और रात्रि प्रकाश व्यवस्था की कमी की ओर इशारा करता है।

Related Articles