Home » Seraikela Road Accident : नीमडीह में सड़क हादसे ने ली युवक की जान, इलाज के दौरान हुई मौत

Seraikela Road Accident : नीमडीह में सड़क हादसे ने ली युवक की जान, इलाज के दौरान हुई मौत

by Mujtaba Haider Rizvi
dead body mathura murder (1)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के डाक बंगला के पास हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा सोमवार को हुआ और मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतक की पहचान रघुनाथपुर निवासी पिंटू महतो (30 वर्ष) के रूप में हुई है। वह अविवाहित था और जमशेदपुर के एक जेसीबी सर्विस सेंटर में कार्यरत था। पिंटू के चाचा दिलीप कुमार महतो के अनुसार, घर में मेहमान आने वाले थे, जिन्हें लेने वह नीमडीह स्टेशन जा रहा था। रास्ते में नीमडीह डाक बंगला के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात मोटरसाइकिल ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे में पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे तत्काल सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे गुरुनानक अस्पताल, मानगो रेफर किया गया। इलाज के दौरान सोमवार शाम उसकी मौत हो गई। पिंटू अपने माता-पिता के साथ रहता था और उसकी दो बहनें हैं। इस असमय मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल है।

Related Articles