Home » Jamtara Rice Mill sealed : जामताड़ा में चावल की कालाबाजारी व तस्करी की आशंका, रामेश्वरा राइस मील को प्रशासन ने किया सील

Jamtara Rice Mill sealed : जामताड़ा में चावल की कालाबाजारी व तस्करी की आशंका, रामेश्वरा राइस मील को प्रशासन ने किया सील

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जामताड़ा : जामताड़ा जिले के बेना स्थित रामेश्वरा राइस मील पर मंगलवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन की टीम ने मील में छापेमारी करते हुए वहां से अवैध चावल और बांग्लादेश से संबंधित बोरे में पैक किया गया चावल बरामद किया। आरोप है कि मील में लंबे समय से चावल की कालाबाजारी और तस्करी का काम चल रहा था, जिससे स्थानीय बाजार में चावल की कीमतों पर असर पड़ रहा था।

चावल की अवैध पैकिंग

रामेश्वरा राइस मील में किए गए इस छापे में 50 से अधिक “रिपब्लिक आफ बांग्लादेश” लिखे बोरे मिले, जिनमें चावल पैक किया जा रहा था। इसके अलावा, एक मिनी ट्रक से पीडीएस (पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम) का 32 क्विंटल चावल भी जब्त किया गया। प्रशासन का मानना है कि यह चावल स्थानीय बाजार में बेचा जा रहा था और बांग्लादेश की तस्करी की संभावना है।

क्या कहा मील मालिक ने

मील के मालिक शिबू परसुरामका ने दावा किया कि उन्होंने पीडीएस चावल कानूनी रूप से खरीदने के बाद उसका भंडारण किया है, और उसके पास इसके सभी कागजात मौजूद हैं। हालांकि, जिला प्रशासन ने इन कागजात की जांच किए बिना ही मील को सील कर दिया और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल

रामेश्वरा राइस मील के सह संचालक संजय परसुरामका ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाया। उनका कहना था कि मील में चावल और धान से संबंधित सभी कागजात सही हैं, लेकिन प्रशासन ने बिना उचित जांच के ही मील को सील कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई पूर्वाग्रह से प्रेरित है और प्रशासनिक अधिकारियों ने बिना सोचे-समझे कदम उठाया।

वर्जन
“रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश” लिखे बोरे में चावल की पैकिंग और पीडीएस चावल की बरामदगी के बाद मील को सील किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई अवैध चावल तस्करी और बांग्लादेश तक चावल भेजने के शक के आधार पर की गई है। इस मामले में अब आगे की कार्रवाई की जा रही है और प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

राजशेखर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जामताड़ा

Related Articles