Home » Poshan Pakhwada : बच्चों को खिलाएं पत्तेदार सब्जियां दूध व फल, जानें क्यों पोषण पर जोर दे रही सरकार

Poshan Pakhwada : बच्चों को खिलाएं पत्तेदार सब्जियां दूध व फल, जानें क्यों पोषण पर जोर दे रही सरकार

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में डीसी ऑफिस परिसर से उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान और धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने पोषण पखवाड़ा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने पोषण पखवाड़ा से जुड़ी शपथ भी ली।इस जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती प्रखंडों के गांवों में जाकर लोगों को पोषण के महत्व और संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी जाएगी। खासतौर पर बच्चों के जीवन में पहले 1000 दिनों के दौरान पोषण की भूमिका, पोषण ट्रैकर ऐप के लाभ, समर कार्यक्रम से कुपोषण प्रबंधन और बच्चों में मोटापे से बचाव के लिए स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का संदेश दिया जाएगा।ग्रामीणों को हरी पत्तेदार सब्जियां, दूध, फल और अंडा जैसे पौष्टिक आहार अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि कुपोषण की समस्या को जड़ से खत्म किया जा सके।सभी ने ली पोषण पखवाड़ा की शपथ उप विकास आयुक्त ने इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई कि वे भारत के बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त, स्वस्थ और मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी शपथ दिलाई कि सभी लोग सही पोषण का संदेश हर घर, हर विद्यालय और हर गांव तक पहुंचाएंगे और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों का पुरजोर विरोध करेंगे।पोषण पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने इसे एक जन आंदोलन का रूप देने का आह्वान किया है, ताकि हर बच्चा सुरक्षित, शिक्षित और स्वस्थ बन सके।

Read also – Jamahedpur Accident: पटमदा-आसनबनी रोड पर ऑटो और बाइक की टक्कर में तीन की मौत

Related Articles