कोडरमा/देवघर : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की निर्णायक कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद झारखंड के कोडरमा और देवघर सहित अन्य जिलों में देशभक्ति का ज्वार फूट रहा है। भारतीय सेना के प्रति गर्व का माहौल है। लोगों ने इस कार्रवाई का खुलकर समर्थन किया, मिठाइयां बांटीं और भारत माता की जय के नारे लगाए। युवाओं ने कहा कि पाकिस्तान की कायराना हरकत का जवाब देना जरूरी था, और भारत ने इस बार बिल्कुल सही समय पर सटीक जवाब दिया।
कोडरमा में मिठाई बांटी गई, छात्रों ने मनाया जश्न
कोडरमा के जेजे कॉलेज में छात्रों और कॉलेज कर्मियों ने सेना की कार्रवाई के समर्थन में मिठाइयां बांटीं और लड्डू-रसगुल्ला खिला कर एक दूसरे को बधाई दी। युवाओं ने कहा कि पहलगाम हमले में निर्दोषों की जान गई, जो बेहद दुखद और निंदनीय था। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भारत ने दिखायी अपनी ताकत:
“पाकिस्तान आतंकवाद का पालक है। उसकी भाषा सिर्फ सख्त जवाब से ही समझ में आती है। ऑपरेशन सिंदूर ने दिखा दिया कि भारत अब कोई भी हमला सहन नहीं करेगा।” इस कार्रवाई के माध्यम से भारत ने अपनी ताकत दिखायी है।
देवघर के चौक-चौराहों पर चर्चा, कार्रवाई थी जरूरी
देवघर में भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जोश और उत्साह का माहौल देखा गया। शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर लोग भारतीय सेना की इस कार्रवाई की खुलकर सराहना कर रहे हैं। युवाओं ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार आतंकी घटनाएं हो रही थीं, जिससे कश्मीर में घूमने वाले लोगों में असुरक्षा की भावना घर कर गई थी।
एक छात्र ने कहा- समझ ले पाकिस्तान
“अब पाकिस्तान को ये समझना चाहिए कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कोई समझौता नहीं करेगा। अगर फिर कोई हरकत हुई तो और भी कड़ा जवाब मिलेगा।”
राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि
हालांकि कई युवाओं ने यह भी कहा कि अगर हालात युद्ध की ओर बढ़ते हैं तो महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। लेकिन उन्होंने जोर दिया कि राष्ट्र की सुरक्षा पहले, बाकी समस्याएं समाज की एकजुटता से सुलझाई जा सकती हैं। आतंकवाद पर लगाम जरूरी है। अगर इसके लिए कुछ आंतरिक समस्याएं बढ़ती भी हैं तो देश के लोग मिलकर उसका हल निकाल लेंगे।
Read Also- strike on naxalism: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बीच छत्तीसगढ़ में 18 नक्सली ढेर, सर्च अभियान जारी