Home » Jamshedpur Illegal Mining : अवैध पत्थर खनन व हाईड्रोलिक एक्सकेवेटर जब्त होने के मामले में मशीन मालिक के खिलाफ FIR

Jamshedpur Illegal Mining : अवैध पत्थर खनन व हाईड्रोलिक एक्सकेवेटर जब्त होने के मामले में मशीन मालिक के खिलाफ FIR

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा के सिसदा गांव में बुधवार को अधिकारियों ने पत्थर का अवैध खनन का मामला पकड़ा था। इस मामले में संलिप्त व्यक्ति सुभाष शाही के खिलाफ गुरुवार को पटमदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

गौरतलब है कि डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिले में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ ज़ोरदार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में खनन टास्क फोर्स ने बुधवार को पटमदा अंचल के विभिन्न इलाकों में एक संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया था। इस कार्रवाई में खनन विभाग के साथ सीओ, डीएसपी और थाना प्रभारी की टीम ने सिसदा गांव में अवैध रूप से पत्थर का खनन और भंडारण पकड़ा था। मौके पर 50,000 सीएफटी पत्थर बोल्डर और एक भारी वाहन टाटा हिटाची हाईड्रोलिक एक्सकेवेटर मशीन को जब्त किया गया था।

प्राथमिकी खान निरीक्षक अरविंद उरांव ने यह एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें झारखंड लघु खनिज समन्वय नियमावली 2004, और खान एवं खनिज (विकास एवं विनिमय) अधिनियम 1957 सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि बिना वैध खनन पट्टा या अनुज्ञप्ति के किसी भी प्रकार का खनिज उत्खनन या भंडारण कानूनन अपराध है, और ऐसा करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles