गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में कुलगो टोल प्लाजा के पास गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। फ्रिज से लदे एक कंटेनर में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे लगभग 10 लाख रुपये से अधिक के रेफ्रिजरेटर जलकर राख हो गए। हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए कुछ फ्रिज को आग की लपटों से बचाने में सफलता हासिल की।
टक्कर के बाद उठा धुंआ, फिर भड़की आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फ्रिज से भरा कंटेनर (नंबर एचआर-38ए-2678) अनियंत्रित होकर आगे चल रही एक अज्ञात गाड़ी से टकरा गया। इस टक्कर में कंटेनर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन चालक ने इस पर ध्यान नहीं दिया और गाड़ी चलाना जारी रखा। कुछ दूर आगे बढ़ने पर कंटेनर से धुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते पूरे कंटेनर में आग की तेज लपटें उठने लगीं। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता, दमकल देर से पहुंची
घटना की जानकारी मिलते ही डुमरी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों ने भी बिना देर किए आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए और अपनी जान जोखिम में डालकर कई फ्रिज को जलने से बचा लिया। हालांकि, भीषण आग के कारण कंटेनर का लगभग आधा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
आश्चर्य की बात यह है कि गिरिडीह से अग्निशमन की गाड़ी घटना के एक घंटे बाद पहुंची। तब तक कंटेनर में लदे 90 प्रतिशत फ्रिज जलकर राख हो चुके थे। आग बुझाने में जुटे ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि डुमरी में ही अग्निशमन की गाड़ी उपलब्ध होती, तो आग पर आसानी से काबू पाया जा सकता था और इतने बड़े नुकसान से बचा जा सकता था। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उन्होंने कई बार जिला प्रशासन से डुमरी में एक अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराने की मांग की है, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में अग्निशमन सेवाओं की कमी के मुद्दे को उजागर कर दिया है।