मुंबई: देश की आर्थिक राजधनी मुंबई से शुक्रवार की सुबह दिल दहलादेने वाली घटना सामने आयी। यहां के गोरेगांव में सुबह 6 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। इस हादसे में अब तक 7 लोगों के मौत की सूचना है जबकि 46 लोग गंभीर रूप से झूलसे हैं जिसमें से दो की हालत गंभीर है। बिल्डिंग में फंसे 30 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।
आग के कारण बिल्डिंग की पार्किंग में रखी कई गाड़ियां जल गईं। इनमें 4 कार और करीब 30 बाइक शामिल है। हालांकि यह आग कैसे लगी इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। प्रशासन की मानें तो अभी वह बचाव कार्य में लगा है। इसके कारणों की जांच बाद में की जाएगी।
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू:
स्थानीय लोगों की मानें तो इमारत के पार्किंग में काफी पुराना कपड़ा रखा हुआ था, जिसमे आग लगी होगी, और देखते देखते पूरे पार्किंग और इमारत की पहली और दूसरी मंजिल में आग फैल गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी तब तक आग पूरे बिल्डिंग में फैल चुकी थी। स्थायी लोगों ने बताया कि हर तरफ से सिर्फ चीख पुकार की आवाज आ रही थी। वहीं पुलिस की मानें तो मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है। वही फायर ब्रिगेड की ओर से बताया गया कि उन्होंने आग पर काबू पा लिया है।