रांची : रांची के कांके थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम चलती कार में अचानक आग लग गई। जिससे कार पूरी तरह जल गई। गनीमत यह रही कि कार में सवार सभी लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे बड़ा हादसा टल गया और कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस के मुताबिक कांके रिंग रोड पर तेज रफ्तार से चल रही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतरकर किनारे चली गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। पहले कार में बैठे लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलने लगी। इसके बाद सभी लोग कार से बाहर निकल गए और दूर हट गए।
दमकल कर्मियों ने बुझाई आग
घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर अग्निशमन विभाग को सूचित किया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक कार को काफी नुकसान हो चुका था। स्थानीय लोगों ने यह जानकारी दी थी कि कार की टक्कर किसी ट्रक से हुई थी, जिसके बाद आग लगी। लेकिन पुलिस ने इस बात को नकारा। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read Also- Bihar News: एटीएम में ठगी करने वालो गिरोह का सदस्य गिरफ्तार