रांची: बरियातू थाना क्षेत्र स्थित रामेश्वर कॉलोनी में डॉक्टर कुमकुम विद्यार्थी के क्लिनिक में आग लग गई। यह हादसा उस समय हुआ जब घर में लोग मौजूद नहीं थे। आग लगने की सूचना पड़ोसियों ने धुआं उठता देख तुरंत दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग क्लिनिक के एक हिस्से से शुरू हुई और धीरे-धीरे पूरे परिसर में फैल गई। आग से क्लिनिक के दस्तावेज, दवाइयां और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है।
Ranchi Fire News : रामेश्वर कॉलोनी में डॉक्टर कुमकुम विद्यार्थी के क्लिनिक में लगी आग
by Vivek Sharma
written by Vivek Sharma
190

Vivek Sharma
जर्नलिज्म में 12 सालों का एक्सपीरियंस है। सन्मार्ग, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट, खबर मंत्र जैसे प्रतिष्ठित न्यूजपेपर में 9 साल काम कर चुके हैं। साथ ही डिजिटल मीडिया न्यूजविंग, इनसाइडर लाइव, जोहार लाइव में काम करने का अनुभव है। हेल्थ रिपोर्टिंग के अलावा अन्य बिट्स पर भी रिपोर्टिंग करने का भी अनुभव है।