झारखंड: झारखंड के संताल परगना के साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र के चौक बाजार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की मुख्य शाखा में शनिवार शाम लगभग पौने छह बजे आग लग गयी। आस-पास के लोगों ने बैंक से आग की लपटों को निकलते देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड के के कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना से बैंक को लाखों रुपये का नुक़सान होने की आशंका है। आग कैसे लगी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
आग की खबर से मची अफरा-तफरी
बैंक में आग की लपटें बाहर तक आने लगी थी। आग से बैंक में लगे शीशे टूटने व मशीनों के गिरने की आवाज आ रही थी। आग लगने के कुछ ही देर में आस पास का पूरा इलाका धुएं से भर गया था। आग देखकर आस पास के लोगों में अफरा-तफरी मचने लगी।
दशहरा अवकाश के कारण बैंक बंद था
विजयादशमी की छुट्टी होने की वजह से बैंक बंद था। लेकिन बिल्डिंग की सुरक्षा के लिए नीचे सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर थे। आग की लपटों को देखकर सब बाहर आ गए। आग लगने की सूचना मिलने पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया। आग लगने की सूचना बिजली विभाग और अग्निशमन विभाग को दी गई। आग लगने की सूचना के बाद चौक बाजार की बिजली काट दी गई। बिजली काटने के कुछ देर बाद अग्निशमन की गाड़ी ने मौक पर पहुंच कर आस-पास के लोगों की मदद से बैंक में लगी आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। छुट्टी होने के कारण बैंक का कोई भी अधिकारी, कर्मचारी वहां नहीं थे।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
आग लगने का कोई भी कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन अधिकारियों का अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। बैंक के बगल में दुर्गा पूजा पंडाल भी है।
नुकसान का अभी अनुमान नहीं
चौक बाजार के चार मंजिला भवन में बैंक है। सबसे नीचे दुकान है। उसके उपर दो मंजिल पर बैंक का काम होता है। तीसरी मंजिल पर आग लगी है उसमें एलडीएम का आफिस है। उसी मंजिल पर लोन का काम होता है। तथा कागजी काम होता है। एलडीएम ने बताया कि लोन से संबंधित दस्तावेज फायर प्रूफ सेफ में रहता है लेकिन इसके अलावा काफी कागजात बाहर भी रहता है। देखने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितने का नुक़सान हुआ है। जिस मंजिल पर आग लगी है उसकी निचली मंजिल पर करेंसी चेस्ट है।
Read Also: ऐसा भी फर्जीवाड़ा: SBI नाम की फर्जी ब्रांच खोली, कर्मचारी भी फर्जी रखे औऱ किसी को भनक भी नहीं हुई