जमशेदपुर : मानगो के मुंशी मोहल्ला के पास सब्जी बाजार में एक दुकान में शुक्रवार की रात आग लग गई। आग लगते ही वहां हड़कंप मच गया। बताते हैं कि जिस दुकान में आग लगी है वह मिट्टी के बर्तन की दुकान है। होली के चलते सारी दुकानें बंद थीं। आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि दुकान के पास काफी कचरा पड़ा हुआ था। किसी ने कचरे में आग लगा दी। कचरे की आग फैलते फैलते दुकान में जा लगी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पीसीआर के जवान भी पहुंचे। बस्ती के लोग भी पहुंचे और किसी तरह आग को बुझा लिया गया है। गौरतलब है कि इसके पहले बागबेड़ा में सब्जी मंडी में आग लग गई थी। इससे वहां कई दुकानें जलकर खाक हो गईं।
Read also Bagbera Waterplant : दो कार्यपालक अभियंता के बीच फंसा बागबेड़ा का पानी