शोएब अंसारी, रांची/Fire in the Rospa Tower: लोअर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड स्थित रोस्पा टावर पहले तल्ले की एक दुकान में सोमवार को दोपहर के समय आग लग गई। दूसरे तल से आग की लपटें और धुआं निकलता देख पूरे कॉम्प्लेक्स में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय दुकानदारों ने आग लगने की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी। तत्काल दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुट गई।
Fire in the Rospa Tower: दीवार तोड़कर निकाले गए कर्मचारी, हो सकता था बड़ा हादसा
दमकल कर्मियों के पहुंचने के बाद आग बुझाने की कोशिश शुरू हुई। दुकान के अंदर दो कर्मचारी फंस गए थे। फर्स्ट फ्लोर की एक दीवार को तोड़कर उन्हें किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग लगने की घटना में कितने का नुकसान हुआ है, इसका आकलन होने के बाद ही पता चल पाएगा।
Fire in the Rospa Tower: बांबे म्युजिकल स्टोर के सामान हुए खाक
आग लगने की घटना बांबे म्युजिकल स्टोर में हुई। इसमें म्युजिक इंस्ट्रूमेंट भरे पड़े थे। देखते ही देखते गिटार, ड्रम व अन्य इंस्ट्रूमेंट जलकर खाक हो गए। इस दुकान के मालिक का नाम सोहन कुमार दास बताया जा रहा है। हालांकि सोमवार को किसी की ओर से पुलिस में लिखित शिकायत नहीं की गई थी।
Fire in the Rospa Tower: सिगरेट पीते हुए देखे गए थे कुछ लड़के
आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। रोस्पा टावर के कुछ दुकानदारों ने बताया कि जिस समय आग लगी उस समय म्युजिकल इंस्ट्रूमेंट का गोडाउन बंद था। कुछ देर पहले इस गोडाउन में कुछ लड़के सिगरेट पीकर गए थे। कुछ देर के बाद गोडाउन से धुएं का गुब्बार निकलते देखा गया। धीरे धीरे आग के लपटों के आसपास के दुकानों को भी लपटे में ले लिया। दुकानदारों ने बताया की इस गोडाउन पर बिजली का कोई कनेक्शन भी नहीं है।
Fire in the Rospa Tower: रात को रहता है नशेड़ियों का जमावड़ा
दुकानदारों ने बताया कि रोस्पा टावर में रात के समय में कुछ नशेड़ियों का जामवाड़ा रहता है। इसे देखते हुए कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने पिछले एक महीने से कॉम्प्लेक्स के सभी इंट्री गेट में रात के समय में ताला लगाना शुरू कर दिया है। इसके बावजूद अक्सर लोग यहां नशा करते हुए देखे जाते हैं।
Fire in the Rospa Tower: सुरक्षा मानकों को किया जाता है नजरअंदाज
एक दुकानदार ने नाम न छापने की शर्त में बताया कि रोस्पा टावर के सेफ्टी मानकों को पूरी तरह से नजर अंदाज कर दिया गया है। कॉम्प्लेक्स के फर्स्ट से लेकर थर्ड फ्लोर तक बिजली का पैनल भी नहीं लगाया है। सिफ फोर्थ व फिफ्त फ्लोर में बिजली का पैनल लगाया गया है। वहीं, इस कॉम्प्लेक्स में बिजली के तारों का सघन जाल है। कॉम्प्लेक्स में लटकते तार मौत को दावत दे रहे हैं।
कॉम्प्लेक्स में बिजली के तारों का अधिकतर कनेक्शन खुले में दौड़ रहे हैं। यहां, कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इसे लेकर कारगर कदम उठाने की आवश्यकता है। साथ ही पूरे कॉम्पलेक्स में अगलगी से बचाव के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम भी नहीं लगी है।
Fire in the Rospa Tower: सोमवार दोपहर करीब 2.15 बजे की घटना
लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने बताया कि रोस्पा टावर के फर्स्ट फ्लोर में एक दुकान के गोडाउन में सोमवार दोपहर करीब 2.15 बजे आग लग गई थी। स्थानीय दुकानदारों द्वारा आग लगने की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई। धटनास्थल पर पहुंचकर दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में किसी की घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Read also:- कठुआ के आतंकवादी हमले में शहीद जवानों की संख्या 5 हुई, जानिए किस संगठन ने ली जिम्मेदारी