Home » IND vs SA : भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच आज, जानिए शेड्यूल और टीम की लिस्ट

IND vs SA : भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच आज, जानिए शेड्यूल और टीम की लिस्ट

by Rakesh Pandey
IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच आज
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क: IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम तैयार है। आज दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच खेला जाना है। टी20 प्रारूप के लिए टीम इंडिया का कप्तान सूर्यकुमार यादव कमान संभालने के लिए तैयार हैं। दोनों ही टीमों का यह प्रयास होगा कि पहले टी20 मैच में जीत दर्ज सीरीज में बढ़त हासिल करें। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका में किंग्समीड के डरबन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

सूर्या की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को मिली थी हार
सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को सरजमीं पर सीरीज हरा चुकी है। टीम इंडिया ने यह सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी। अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का प्रदर्शन देखने का क्रिकेटप्रेमियों को इंतजार है। फैन्स भी इस मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं। अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम रहने वाली है।

इतने बजे से शुरू होंगे IND vs SA टी20 सीरीज के मैच
फैंस के बीच भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के मैचों की टाइमिंग को लेकर कंफ्यूजन हो रहा है। पहले ये मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से शुरू होने थे। लेकिन बीसीसीआई की ताजा जानकारी के मुताबिक इन मैचों का समय बदल गया है। बीसीसीआई टीवी पर अब शेड्यूल टाइमिंग अपडेट हो गया है। अब ये तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे। टॉस मैच से आधे घंटे पहले यानी भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजे होगा। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की कप्तानी एडेन मारक्रम के हाथों में है।

ये है साउथ अफ्रीका की टी20 टीम
ऐडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनाइल बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएट्जे (पहला व दूसरा टी20), डोनोवोन फेरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सन (पहला व दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स।

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

साउथ अफ्रीकी टीम के स्टार गेंदबाज बाहर
बता दें कि इस मैच के लिए साउथ अफ्रीकी टीम के स्टार गेंदबाज लुंगी एनगिडी बाहर हो गए हैं। लुंगी एनगिडी बाएं टखने में मोच के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान में कहा गया है कि 27 वर्षीय खिलाड़ी को टीम से रिलीज कर दिया गया है। एनगिडी दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल टीम की निगरनी में रिहैबिलिटेशन प्रोसेस से गुजरेंगे।

एनगिडी आखिरी बार ODI वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण में खेले थे। लुंगी टीम इंडिया के खिलाफ आगे खेलेंगे या नही, इस पर फैसला महीने के अंत में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले किया जाएगा। एनगिडी को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन के साथ दक्षिण अफ्रीका के तेज आक्रमण की कमान संभालनी थी, टीम में उनकी जगह तेज गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक्स को शामिल किया गया है।

जानिए IND vs SA टी20 सीरीज का शेड्यूल
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच सबसे पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच आज यानी रविवार 10 दिसंबर 2023 को किंग्समीड डरबन में होगा। दूसरा टी20 मैच मंगलवार 12 दिसंबर 2023 को सेंट जॉर्ज पार्क गकेबरहा में होगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच 14 दिसंबर 2023 को न्यू वॉन्डरर्स स्टेडियम जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। वहीं, दूसरा और तीसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 08.30 बजे शुरू होगा।

स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देख सकेंगे मैच
मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। यहां आप हिंदी और इंग्लिश में कमेंट्री देख सकते हैं। अगर लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा। मोबाइल बिना किसी प्लान के भी यानी यूजर्स फ्री में मुकाबले देख सकते हैं।

READ ALSO : T10 यूरोपीय क्रिकेट सीरीज में हमजा सलीम डार ने रचा इतिहास, 43 बॉल में ठोके 193 रन

Related Articles