Home » RANCHI CRIME NEWS: हथियार सप्लाई की थी योजना, पांच अपराधी देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

RANCHI CRIME NEWS: हथियार सप्लाई की थी योजना, पांच अपराधी देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: राजधानी रांची में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। देर रात को हेहल अंचल के पीछे कुछ अपराधियों द्वारा अवैध हथियार की खरीद-बिक्री की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच लोगों को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह छापेमारी रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर की गई थी। गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में अवैध हथियारों की तस्करी होने वाली है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नगर रांची के दिशा-निर्देश में और कोतवाली पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हेहल अंचल के पीछे छापेमारी की, जहां पांच संदिग्धों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान हर्ष कुमार विश्वकर्मा रवि स्टील श्रीनगर कॉलोनी रातू, अनुज महतो कमड़े, अंकुर कुमार सिंह कमड़े, अभिषेक कुमार उर्फ सन्नी पंडरा और मंतोष कुमार उर्फ पैन्डी पंडरा विजय पथ कॉलोनी के रूप में की गई है।

आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज

छापेमारी के दौरान एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोली मौके से बरामद की गई हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में सुखदेवनगर थाना (पंडरा ओपी) आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री के नेटवर्क पर एक बड़ा प्रहार माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका नेटवर्क कितना बड़ा है। साथ ही ये भी पता लगाने कि कोशिश कर रही है कि किन-किन लोगों से इनके संबंध हैं। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि शहर में अपराधियों के मंसूबों को नाकाम किया जा सके।

Related Articles