Home » केरल में कार और बस में हुई भीषण टक्कर, 5 मेडिकल छात्रों की मौत

केरल में कार और बस में हुई भीषण टक्कर, 5 मेडिकल छात्रों की मौत

हादसे की भयावहता को इस बात से ही समझा जा सकता है कि मृतकों को बाहर निकालने के लिए कार को काटना पड़ गया।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोच्चि : केरल के अलपुझा ज़िले में एक भयावह कार एक्सीडेंट की खबर है। इस कार एक्सीडेंट में 5 मेडिकल छात्रों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इन छात्रों की कार की टक्कर केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस के साथ हो गई और बस की चपेट में आकर कार की भयावह दुर्घटना में 5 छात्रों की मौत हो गई।

मेडिकल फर्स्ट ईयर के छात्र थे

वहीं, इस एक्सीडेंट में बस में सवार लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई है। खबरों के मुताबिक सभी मृतक अलपुझा के ही थिरुमाला देवास्वोम मेडिकल कॉलेज के फ़र्स्ट ईयर के छात्र थे।

भारी बारिश बनी कारण

वहां ये सभी डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे थे। घटना 2 दिसंबर को अलाप्पुझा के कलारकोडु में रात 10 बजे घटित हुई। जिस वक़्त यह हादसा हुआ, उसके एक घंटे पहले से भारी बारिश हो रही थी। इसलिए दुर्घटना का एक कारण फिसलन भी हो सकता है। बस में 15 यात्री और कार में कुल 6 यात्री सवार थे।

घटना के बाद से यातायात बाधित

गुरुवायुर-कायमकुलम फास्ट पैसेंजर बस ने कार को जोरदार टक्कर मारी। इसमें 11 लोगों में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। उन्हें वंदनम के टीडी मेडिकल कॉलेज-अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दो अन्य लोगों की मौत हो गई। इस घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया।

घायलों के नाम

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मौके से हटवाया। पुलिस के अनुसार, मृतकों में मलप्पुरम के कोट्टाकल निवासी देवनाथन (19), पलक्कड़ के शेखरीपुरम निवासी श्रीदेव वाल्सन (19), कोट्टायम के चेन्नाडू निवासी आयुष शाजी (19), लक्षद्वीप के एंड्रोथ निवासी पीपी मोहम्मद इब्राहिम (19) और कन्नूर के पंड्याला निवासी मोहम्मद अब्दुल जब्बार (19) हैं।

मृतकों को कार काटकर निकाला गया

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश और कम विजिबिलिटी के कारण दुर्घटना हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, हादसे की भयावहता को इस बात से ही समझा जा सकता है कि मृतकों को बाहर निकालने के लिए कार को काटना पड़ गया। मोटर वाहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश और कम दृश्यता के कारण ये दुर्घटना हुई।

Related Articles