कौशांबी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक दर्दनाक घटना घटी है। कोखराज थाना क्षेत्र के टीकरडीह गांव में सोमवार सुबह मिट्टी का टीला ढहने से पांच महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह कौशांबी हादसा उस समय हुआ जब महिलाएं घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी लेने गांव के बाहर एक टीले पर गई थीं।
खुदाई के दौरान अचानक ढहा टीला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही महिलाएं मिट्टी की खुदाई कर रही थीं, अचानक टीले का एक बड़ा हिस्सा ढह गया और सभी महिलाएं उसकी चपेट में आ गईं। इस भयावह हादसे में ममता (35), ललिता (35), कछरही (70), उमा (15) और खुशी (17) की मौत हो गई। वहीं मैना देवी, सपना और आदेश गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन की सहायता से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। कोखराज थानाध्यक्ष चंद्रभूषण मौर्य ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का इलाज जारी है।
सीएम योगी ने जताया गहरा शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कौशांबी हादसा पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि वह प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।