Home » Chakradharpur News: ब्रेन मलेरिया से पांच साल की बच्ची की मौत, दादी की गोद में तोड़ा दम

Chakradharpur News: ब्रेन मलेरिया से पांच साल की बच्ची की मौत, दादी की गोद में तोड़ा दम

Chakradharpur News: इलाज के दौरान ब्रेन मलेरिया से बच्ची की मौत, गांव में शोक

by Yugal Kishor
Brain malaria death of child in Chakradharpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूमः चक्रधरपुर प्रखंड के झरझरा पंचायत स्थित रामडा गांव में ब्रेन मलेरिया ने एक मासूम की जान ले ली। गांव निवासी तोगो सामड की पांच वर्षीय बेटी बालेमा सामड की मौत मंगलवार को इलाज के दौरान चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में हो गई।

बालेमा बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। परिवार के मुताबिक पहले उसे तेज बुखार था, जो कुछ दिन में उतर गया। लेकिन मंगलवार की सुबह अचानक उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई। उसकी देखरेख कर रही दादी बैजंती दोंगों आनन-फानन में उसे अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचीं, जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया। लेकिन इलाज के क्रम में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।

चिकित्सकों ने पुष्टि की है कि बालेमा की मौत ब्रेन मलेरिया से हुई है। मासूम के माता-पिता मजदूरी करने बाहर गए हुए हैं। ऐसे में दादी ही उसकी देखभाल कर रही थीं।

गांव में बच्ची की मौत के बाद शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि इलाके में मलेरिया की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। ब्रेन मलेरिया के लक्षण*

  • तेज बुखार के साथ शरीर में ऐंठन होना और ठंड लगना
  • दिन में बुखार उतर जाना और रात में ठंड के साथ बुखार आना
  • तेज बुखार के साथ बच्चों का बेहोश हो जाना
  • आंखों का पीला पड़ना, सर्दी, खांसी, बुखार और सिरदर्द जैसी दिक्कतें

ब्रेन मलेरिया से बचाव

  • खुले में न सोएं और मच्छरदानी का इस्तेमाल करें
  • घर के आसपास पानी और गंदगी जमा न होने दें
  • साफ पानी पिएं और मच्छरों से बचाव के लिए उचित उपाय करें
  • अगर किसी को बुखार हो तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं

Read Also: साहिबगंज में प्रेमी जोड़े को बंधक बना कर पीटा, छोड़ने के बदले मांगे लाखों रूपए

Related Articles