देवघर : भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना सावन शुरू हो गया है। सावन की पहली सोमवारी को झारखंड के देवघर स्थित बाबाधाम में भक्तों की भारी भीड़ जुटी है। प्रशासन का अनुमान है कि एक दिन में एक लाख से अधिक भक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। द्वादश ज्योतिर्लिंग में एक बाबा बैद्यनाथ का पट सुबह तीन बजकर पांच मिनट पर खोला गया। परंपरा के अनुसार सबसे पहले तीर्थपुरोहित परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में काचाजल अर्पित किया गया।
बाबा की प्रातःकालीन पूजा पुरोहित राकेश झा ने किया। पूजा करीब 3.55 बजे पूरी हुई। भगवान का जलाभिषेक करने के लिए करीब छह किलोमीटर लंबी लाइल लगी थी।
भक्तों के जयकारे से गूंजी बाबानगरी
बाबा को जलाभिषेक करने देशभर के अलग-अलग राज्यों से लाखों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। करीब 50 हजार से अधिक लोग कतार में खड़े होकर जलाभिषेक का इंतजार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि रविवार रात बारह बजे से भक्त कतार में लग गये थे। इस दौरान बाबानगरी भक्तों की ओर से लगाये जा रहे जयकारों से गूंजती रही।
पूरी रात हर-हर महादेव, जय शिव शंभू, जय बाबा बैद्यनाथ का जयकारा लगता है। पूरे मंदिर परिसर को बेहद आकर्षक तरीके से सजाया गया था। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।
मेले का छठवां दिन, सुगंधित हो रहा बाबाधाम
देवघर के बैद्यनाथ धाम में श्रावणी मेला का आयोजन किया गया है। झारखंड सरकार की ओर से भक्तों की सुविधा का पूरा प्रबंधन किया गया है। सोमवार को मेले का छठवां दिन रहा। भक्तों की ओर से जलाये गये धूप, हवन औ अगरबत्ती की सुगंध से पूरा बाबाधाम सुगंधित हो रहा है। सुबह की पूजा अर्चना के बाद मंदिर में भक्तों का प्रवेश शुरू हुआ। भक्तों की कतार मंदिर स्वास्थ्य उपकेंद के रास्ते मंदिर प्रांगण में प्रवेश कर रही है। पूरे दिन यह प्रक्रिया चलेगी।