Home » जमशेदपुर में बढ़ा बाढ़ का खतरा, जिला प्रशासन ने किया अलर्ट, खरकई खतरे के निशान के पास

जमशेदपुर में बढ़ा बाढ़ का खतरा, जिला प्रशासन ने किया अलर्ट, खरकई खतरे के निशान के पास

by Rakesh Pandey
जमशेदपुर में बढ़ा बाढ़ का खतरा, जिला प्रशासन ने किया अलर्ट
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। खरकई नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर तथा खतरे के निशान के नजदीक पहुंचने के कारण उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी बीडीओ, सीओ व नगर निकायों को जरूरी एहतियातन कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में खरकई का वॉटर लेवल 128.90 है जो खतरे के निशान 129.00 से मात्र .10 ही कम है।

नदी किनारे रह रहे लोगों को लगातार किया जा रहा आगाह
उपायुक्त ने बारिश के कारण जमशेदपुर शहर से होकर गुजरने वाली स्वर्णरेखा व खरकई नदियों के तटीय क्षेत्रों में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हो इसको लेकर सभी तटीय क्षत्रों में रहने वाले लोगों को माइकिंग के द्वारा लगातार अलर्ट करने तथा नदी किनारे तरफ नहीं जाने को लेकर आगाह करते रहने के निर्देश दिए हैं।

उपायुक्त ने कहा कि डूब क्षेत्र में नदी का पानी घुसने पर तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को चिन्हित आश्रय गृह में भेजना सुनिश्चित करें। लाइफ सेविंग जैकेट, नाव, मेडिकल किट आदि के मुकम्मल इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं ताकि आकस्मिक स्थिति में ऊहापोह की स्थिति नहीं रहे। कदमा, बागबेड़ा, भुइयांडीह, कल्याणनगर, शास्त्रीनगर, मानगो, जुगसलाई आदि में नदी के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गयी है।

उपायुक्त ने कहा कि जानमाल की सुरक्षा सर्वोपरि है। ऐसे में लोगों से विशेष अपील है कि प्रशासन द्वारा दिये जा रहे दिशा-निर्देशों का अनुपालन अवश्य करें। जमशेदपुर में लगातार बारिश होने की वजह से यातायात भी प्रभावित है। शहर के मुख्य सड़कों पर पानी का जमाव होने की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

हालात के मद्देनजर एसडीएम ने की बैठक, थाना, जुस्को एवं सिविल डिफेंस को दिए आवश्यक दिशा- निर्देश
पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा ने बैठक कर नगर निकायों के पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, जुस्को तथा सिविल डिफेंस के प्रतिनिधि को जरूरी कदम उठाए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। आश्रय गृह चिन्हित करने के साथ साथ नदी के निचले इलाकों में पानी घुसने पर लोगों को सुरक्षित ऊंचे स्थानों में बने आश्रय गृह में भेजे जाने के लिए प्रेरित करने की बात कही गयी।

लाइफसेविंग जैकेट, नाव, मेडिकल किट रखें तैयार :एसडीएम
एसडीएम धालभूम द्वारा पर्याप्त संख्या में लाइफ सेविंग जैकेट, नाव, मेडिकल किट की तैयारी रखने का निर्देश दिया गया है। नदियों में जलस्तर बढ़ने की स्थिति मे लगातार माइकिंग कराये जाने, पदाधिकारियों को तटीय क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है। तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से भी अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दिये जा रहे दिशा निर्देशों का अनुपालन कर आवश्यक सहयोग प्रदान करें।

READ MORE : देश के 4001 विधायकों के पास 54 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, जानें किस पार्टी के MLA ज्यादा अमीर

Related Articles