Home » Jharkhand News : वन विभाग ने ट्रक सहित 5 लाख रुपये की लकड़ी किया जब्त, चालक फरार

Jharkhand News : वन विभाग ने ट्रक सहित 5 लाख रुपये की लकड़ी किया जब्त, चालक फरार

by Rajeshwar Pandey
truck-seezed- jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के पोड़ाहाट वन क्षेत्र में सोंगरा और केरा वन विभाग ने अवैध लकड़ी से लदे ट्रक को जब्त किया है। हालांकि वन कर्मियों को देख चालक और लकड़ी माफिया मौके से फरार हो गए। जब्त लकड़ी की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पोड़ाहाट वन क्षेत्र के सोंगरा-केरा वन क्षेत्र अधिकारी ( रेंजर) ललन उरांव को गुप्त सूचना मिली थी कि पोड़ाहाट वन क्षेत्र के बंदगांव थाना क्षेत्र में अवैध लकड़ी की तस्करी की जा रही है।

सूचना महत्वपूर्ण थी इसलिए रेंजर उरांव ने गुरुवार की रात एक टीम का गठन कर रवाना कर दिया। शुक्रवार को सुबह लगभग 4 बजे वन विभाग के टीम जब बंदगांव प्रखंड के सोंगरा पंचायत के हेसाडीह के 23 बीट अंतर्गत समीप पहुंची, तो देखा कि रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग पर एक 10 चक्का ट्रक (JH02A 3261) में कुछ लोग साल का बोटा चढ़ा रहे थे। जब वन विभाग के टीम ने अपनी गाड़ी रोकी तो लकड़ी माफिया, ट्रक चालक और खलासी गाड़ी लेकर भागने लगे। इसके बाद वन विभाग के कर्मचारी भी ट्रक का पीछा करने लगे। 8 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद ट्रक चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर जंगल की ओर भाग गए। बाद में वन विभाग ने ट्रक की जांच पड़ताल की तो साल का लगभग 50 पीस से अधिक लकड़ी का बोटा बरामद किया। बाद में वन विभाग के कर्मचारी लकड़ी सहित ट्रक को जब्त कर चक्रधरपुर ले आए। बाद में जब्त लकड़ी की जांच पड़ताल की तो जब्त लकड़ी की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई। वन विभाग ने अज्ञात लकड़ी माफिया और चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

जब्त ट्रक के मालिक का पता लगा रहा वन विभाग

सोंगरा रेंजर ललन उरांव ने बताया कि जिस अवैध साल की लकड़ी सहित ट्रक को जब्त किया है वह ट्रक नंबर
JH02A 3261 हजारीबाग का निकला है। इसलिए अब ट्रक का चेसिस नंबर देख कर ट्रक के वास्तविक मालिक का पता लगाया जाएगा, ताकि वन विभाग द्वारा अवैध लकड़ी की तस्करी करने वाले मालिक को गिरफ्तार कर सकें।

Read Also-  LALU YADAV : संसद में होता तो अकेले ही ‍‍BJP को जवाब दे देता, वक्फ बिल पर लालू यादव का तीखा हमला

Related Articles