Home » CHHAVI RANJAN: सेंट्रल जेल में बंद पूर्व डीसी छवि रंजन की तबीयत बिगड़ी, रिम्स में एडमिट

CHHAVI RANJAN: सेंट्रल जेल में बंद पूर्व डीसी छवि रंजन की तबीयत बिगड़ी, रिम्स में एडमिट

बता दें दि छवि रंजन मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े जमीन घोटाले के मामलों में कई महीने से जेल में बंद हैं। उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया था। छवि रंजन के खिलाफ दो प्रमुख मामले चल रहे हैं।

by Anurag Ranjan
CHHAVI RANJAN: सेंट्रल जेल में बंद पूर्व डीसी छवि रंजन की तबीयत बिगड़ी, रिम्स में एडमिट
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : रांची के होटवार जेल में बंद रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जेल में उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद जेल के डॉक्टरों ने उनकी त्वरित जांच की और स्थिति को गंभीर देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया। छवि को रिम्स में एडमिट कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। कार्डियोलॉजी के डॉ हेमंत नारायण के यूनिट में उनका इलाज चल रहा है। वहीं ब्लड सैंपल भी टेस्ट के लिए भेज दिया गया है।

जमीन घोटाला के है आरोपी

बता दें दि छवि रंजन मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े जमीन घोटाले के मामलों में कई महीने से जेल में बंद हैं। उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया था। छवि रंजन के खिलाफ दो प्रमुख मामले चल रहे हैं। जिसमें पहला मामला रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन से जुड़ा है। हालांकि झारखंड हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी। इस मामले में ईडी ने छवि रंजन के साथ प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल और अन्य 10 लोगों को आरोपी बनाया था।

इस साल पांच अप्रैल को ईडी ने आरोपियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी भी की थी। वहीं, दूसरा मामला सेना की जमीन से संबंधित है। जिसमें छवि रंजन को अभी तक जमानत नहीं मिल पाई है। यह मामला अभी भी न्यायिक प्रक्रिया में है।

Read Also: AIR AMBULANCE SERVICE: एयर एंबुलेंस सेवा मरीजों के लिए साबित हो रही वरदान, झारखण्ड में इतने लोगों को मिला लाभ, जानें क्या है रेट

Related Articles