जमशेदपुर : भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को आयोजित मिलन समारोह में सैकड़ों झामुमो, कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष झामुमो दलित मोर्चा पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष बलदेव भुइयां के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण करने वालों में छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र में झामुमो के प्रत्याशी रहे रविंद्र राजू,पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस कमिटी के पूर्व महासचिव गणेश शंकर विद्यार्थी सहित भुइयां समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हैं.
इस अवसर पर लातेहार जिला परिषद सदस्य सरोज देवी भी उपस्थित थी. स्वागत भाषण भाजपा जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने, संचालन प्रदेश मंत्री एवम जमशेदपुर जिला प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू ने तथा धन्यवाद ज्ञापन पटमदा मंडल अध्यक्ष मंटू चरण दत्ता ने किया.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को पार्टी का पटका, एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया. सुबोध सिंह गुड्डू ने 7820078200 नंबर डायल कराकर सदस्यता दिलाई. मिलन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि झामुमो कांग्रेस राजद ठगबंधन दलों से आदिवासी दलित पिछड़े वर्गों का मोह भंग हो गया है, क्योंकि इस ठगबंधन सरकार ने लगातार जनता को छलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि झामुमो ने झारखंड के सपने को चकनाचूर किया है. उम्मीदों पर पानी फेरा है. प्रकाश ने कहा कि झामुमो कार्यकर्ताओं ने खून पसीने से पार्टी को सींचा था ताकि राज्यवासियों के सपने साकार हों लेकिन सत्ता में आते ही यह पार्टी केवल परिवार की भलाई की चिंता करने लगी.