मिस स्विट्जरलैंड प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट रहीं फॉर्मर मॉडल क्रिस्टीना जोक्सिमोविच (38) की हत्या ग्लैमर की दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि मॉडल का कत्ल उनके पति थॉमस (41) ने ही की थी। स्विट्जरलैंड के अधिकारियों ने बयान जारी कर कहा कि क्रिस्टीना के पति ने पहले उनकी हत्या की और फिर उनके लाश के टुकड़े कर ब्लेंडर में पीस दिया।
स्थानीय न्यूज आउटलेट बीजेड बेसल (BZ Basel) के अनुसार क्रिस्टीना मृत अवस्था में 13 फरवरी को बिनिंगन स्थित अपने घर के लॉन्ड्री रूम में पाई गईं थी। यह खबर चर्चा में दोबारा तब आई जब क्रिस्टीना के पति और आरोपी थॉमस ने जेल से रिहाई की अपील की थी, जिसे 11 सितंबर को संघीय अदालत (लॉसेन) ने खारिज कर दिया।
कोर्ट ने यह निर्णय थॉमस के कबूलनामे के बाद लिया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी की हत्या की बात कबूल की है। इस संगीन वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पति ने दावा किया है कि उन्होंने अपनी आत्मरक्षा के लिए ये दिल दहला देने वाला कदम उठाया था।
बीजेड बेसल की रिपोर्ट की मानें तो कोर्ट के फैसले में कहा गया है कि क्रिस्टीना की गला घोंटकर हत्या की गई थी। ऑटोप्सी रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि क्रिस्टीना की बॉडी को लॉन्ड्री रूम में टुकड़ों में काटा गया था, जिसके लिए आरोपी ने आरी, चाकू और बगीचे में इस्तेमाल किए जाने वाली कैंची को अपना हथियार बनाया। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए थॉमस ने क्रिस्टीना के लाश के अवशेषों को ब्लेंडर में प्यूरी बनाया और फिर एक केमिकल सोल्यूशन में इन्हें डाल दिया था।
आउटलेट के मुताबिक मार्च में क्राइम रीक्रिएशन के दौरान थॉमस ने क्रिस्टीना की हत्या की बात स्वीकार कर ली थी। उसने दावा किया कि पहले क्रिस्टीना ने चाकू से थॉमस पर हमला किया जिसके बाद थॉमस ने आत्मरक्षा में इतना बड़ा कदम उठाया। मर्डर के बाद वह घबरा गया और क्रिस्टीना कि बॉडी के टुकड़े कर दिए। हालांकि, मेडिकल-फोरेंसिक रिपोर्ट थॉमस के आत्मरक्षा के दावे का खंडन करती है।
जांचकर्ताओं ने थॉमस में मानसिक बीमारी के ठोस संकेत पाए हैं और उन्हें ‘सैडिस्टिक’ प्रवृति वाला बताया है। यह भी खुलासा हुआ है कि थॉमस ने पहले भी अपनी पत्नी का गला घोंटने की कोशिश की थी। एक अन्य साथी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि थॉमस ने एक दफा क्रिस्टीना को गर्दन से पकड़ लिया था और उसका सिर दीवार पर दे मारा था। मालूम हो कि क्रिस्टीना जोक्सिमोविच का शव मिलने के अगले दिन थॉमस को गिरफ्तार कर लिया गया था।
कौन थी क्रिस्टीना जोक्सिमोविच?
सर्बियाई मूल की क्रिस्टीना जोक्सिमोविच का जन्म बिनिंगन में हुआ था। उन्होंने शुरुआत में मॉडलिंग में अपना करियर बनाया था। इसी बीच उन्होंने 2003 में मिस नॉर्थवेस्ट स्विट्जरलैंड का खिताब जीता और 2008 में मिस स्विट्जरलैंड प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट बनीं। कुछ समय बाद उन्होंने कोचिंग की ओर रुख किया, जहां वे महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें सशक्त बनाने में काम कर रही थी। वे एक सक्सेसफुल कोचिंग एजेंसी भी चलाती थीं।