Home » अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Trump को जान का खतरा, खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Trump को जान का खतरा, खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर

by Rakesh Pandey
Meta Removes Restrictions on Donald Trump
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान ने जान से मारने की साजिश रची है। इससे पूर्व भी ट्रंप पर जानलेवा हमले हो चुके हैं, जिनमें वह बाल-बाल बच गए थे। अब अमेरिका की खुफिया एजेंसियों को यह जानकारी मिली है कि इस पूरी साजिश के पीछे ईरान का हाथ है। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने इसकी जानकारी ट्रंप से साझा की है साथ ही वे खुद भी अलर्ट मोड पर आ गई है।

कान को छूती हुई निकल गई थी गोली

ईरान, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप की हत्या कराना चाहता है और उसके लिए दो बार उन पर हमले भी करवाए जा चुके हैं। इससे पहले एक हमलावर ने उन पर गोलियां चलाई थीं, जिनमें एक गोली ट्रंप के कान को छूते हुए निकल गई थी। इस हमले में वह बच गए थे। हालांकि इस दौरान उनके कान से हल्का खून निकला था। यह घटना उस समय घटी थी जब ट्रंप चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उसके बाद सुरक्षा एजेंसी ने उन्हें अपने घेरे में ले लिया था, और घटनास्थल से उन्हें सुरक्षित निकाला था।

अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां हुईं अलर्ट

अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इस चुनाव में ट्रंप का उनका सीधा मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस से होगा। ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। माना जा रहा है कि चुनाव से पहले ट्रंप को मारकर ईरान अमेरिका में अराजकता की स्थिति उत्पन्न करना चाहता है।

Read Also- जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने लोगों से की अपील

Related Articles