Home » उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की कार डिवाइडर से टकराई, रावत सहित तीन घायल 

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की कार डिवाइडर से टकराई, रावत सहित तीन घायल 

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की कार मंगलवार रात को बाजपुर में एक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में रावत सहित तीन लोग घायल हुए हैं। राहतकर्मियों के मुताबिक, रावत अपनी कार में हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे थे। देर रात करीब 12:15 बजे बाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में रावत को सीने में चोट आई है। उनके साथ कार में मौजूद उनके पीएसओ और एक अन्य सहयोगी भी घायल हुए हैं और गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। आनन-फानन स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पूर्व सीएम रावत को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज किया। इसके बाद रावत को हायर सेंटर रेफर किया गया।

 

ओवरटेक की वजह से हुई दुर्घटना

पुलिस के अनुसार पूर्व सीएम सीएम रावत मंगलवार रात अपनी कार से काशीपुर जा रहे थे। देर रात करीब 12.05 बजे बाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक उनके आगे जा रही एक गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास ड्राइवर ने किया। इसी ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। उनके सहयोगी के अनुसार हादसे के दौरान गाड़ी की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रतिघंटे के आसपास थी। डिवाइडर से हुई कार की टक्कर के बाद भी कार के सुरक्षा बैलून नहीं खुले थे जिसके वजह से ज्यादा नुकसान हो गया।

 

काशीपुर के केवीआर अस्पताल में चला इलाज

कार में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आगे की सीट पर बैठे थे। दुर्घटना की सूचना कंसल्टेशन के निर्देश पर साजिंज बाजपुर, भंडारी सिंह, मथुरा में दी गई। टोकरा भंडारी ने बताया कि पूर्व सीएम हरीश रावत को काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूर्व सीएम हल्द्वानी से फाच्र्यूनर कार में निकले थे। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी अपनी गाड़ी से पूर्व सीएम रावत को काशीपुर के केवीआर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां रावत का इलाज चला। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें काशीपुर के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, उपचार के बाद पूर्व सीएम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। उनके कमर में भी चोट बताई जा रही है।

 

हादसे में ये लोग भी हुए हैं घायल

मिली जानकारी के मुताबिक हरीश रावत अपने पीएसओ और अन्य सहयोगियों के साथ सफर कर रहे थे। हादसे में उन्हें भी चोट आई है। उनके हाथ और सिर जख्मी हो गए हैं और कुछ को फ्रैक्चर भी आए हैं। बता दें कि आज यानी बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की प्रेस कॉन्फ्रेंस काशीपुर में तय की गई थी। देर रात हुई दुर्घटना के बाद गाड़ी में सवार चालक और गनर बाल-बाल बच गए।

 

कांग्रेस नेता पहुंचे अस्पताल

पूर्व सीएम के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना मिलते ही काशीपुर, बाजपुर और आसपास के कांग्रेसी नेता भी अस्पताल पहुंच गए थे। उपचार के बाद पूर्व सीएम आराम के लिए एक होटल में पहुंच गए थे। वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने फेसबुक पर सुबह हादसे को लेकर पोस्ट करते हुए कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है। वह और उनके सहयोगी ठीक है। उन्होंने लिखा “हल्द्वानी से काशीपुर को आते वक्त बाजपुर में मेरी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई तो थोड़े हल्के-फुल्के झटके लगे हैं, तो उसके लिए हॉस्पिटल में चेकअप करवाया और डॉक्टर्स ने सब ठीक बताया है और डिस्चार्ज कर दिया है। सोशल मीडिया में कुछ दोस्तों ने डाला है तो उससे कुछ लोग चिंतित होंगे, कोई चिंता की आवश्यकता नहीं है, मैं बिल्कुल ठीक हूं और मेरे सहयोगी भी सब ठीक हैं।”

 

तीन बार रह चुके हैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री

उत्तराखंड की राजनीति बिना हरीश रावत के नहीं समझी जा सकती है। हरीश रावत उत्तराखंड के उन नेताओं में शुमार हैं, जो लाख कठिनाईयों के बाद भी केंद्र के कैबिनेट मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर काबिज हुए। पांच बार भारतीय सांसद रह चुके रावत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता हैं। 15वीं लोकसभा में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में जल संसाधन मंत्री केन्द्रीय मंत्री रह चुके हैं। वो संसदीय मामलों के मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय और श्रम और रोजगार मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। हरीश रावत तीन बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उनका राजनीतिक करियर में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।

Related Articles