Home » Dhanbad-porn-chat-cyber-fraud : धनबाद में अश्लील चैटिंग कर ठगी करने वाली तीन युवतियों समेत चार गिरफ्तार

Dhanbad-porn-chat-cyber-fraud : धनबाद में अश्लील चैटिंग कर ठगी करने वाली तीन युवतियों समेत चार गिरफ्तार

* बैंक मोड़ के राजेन्द्र मार्केट स्थित मकान में हुई छापामारी, पंजाब के शेयर कारोबारी से ठगे 40 हज़ार रुपये

by Anand Mishra
Four arrested including three girls who cheated by obscene chatting in Dhanbad
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : झारखंड के धनबाद में अश्लील चैटिंग और सेक्सटॉर्शन के ज़रिए लोगों से ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। धनबाद साइबर थाना पुलिस ने बुधवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंक मोड़ के श्रीराम प्लाजा के सामने स्थित राजेंद्र मार्केट में छापा मारा। इस दौरान तीन लड़कियों और एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार युवतियों के साथ एक अन्य आरोपी की पहचान दरी मोहल्ला, पुराना बाजार निवासी मनीष कुमार उर्फ मोंटी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, ये सभी छापेमारी के वक्त साइबर अपराध में लिप्त थे। इनके पास से कुल 14 स्मार्टफोन और 18 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।

सोशल मीडिया का दुरुपयोग

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ये आरोपी अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफार्म्स पर फर्जी विज्ञापन डालते थे। इन विज्ञापनों के जरिए वे ग्राहकों से संपर्क करते और उन्हें मेंबरशिप, सेक्स चैट, लाइव न्यूड वीडियो, मिलने और शारीरिक संबंध बनाने के नाम पर पैसे वसूलते थे।

वीडियो रिकॉर्डिंग और ब्लैकमेलिंग

इतना ही नहीं, जिन ग्राहकों से ये चैटिंग या वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क में आते, उनका गोपनीय वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जाता था। बाद में उन वीडियो का इस्तेमाल कर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठे जाते थे।

संगठित गिरोह, कई लड़कियों की संलिप्तता

इस गिरोह ने इस काम के लिए कई युवतियों को भी जोड़ा था, जो अलग-अलग नाम और पहचान से काम कर रही थीं। इस पूरे रैकेट का सरगना मनीष उर्फ मोंटी है और उसकी दूसरी पत्नी नम्रता इसमें उसके साथ बराबरी से शामिल है।

इस छापेमारी का नेतृत्व साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने किया। गुरुवार को पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की छानबीन में जुट गई है और इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।

Related Articles